समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव रवीन्द्र यादव के प्रथम आगमन पर हुआ जगहा जगहा स्वागत
समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव रवीन्द्र यादव के प्रथम आगमन पर हुआ जगहा जगहा स्वागत
लालगोपाल गंज से लेकर ज़िला कार्यालय तक दो दर्जन स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने रोक कर फूल माला से लाद कर किया भव्य स्वागत
प्रयागराज : समाजवादी पार्टी का प्रदेश सचिव मनोनीत होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता रवीन्द्र यादव का प्रयागराज नगर आगमन पर पार्टी के कार्यकर्त्ताओ द्वारा माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। श्री यादव सर्वप्रथम लखनऊ से लगभग सौ चार पहिया वाहनों के लम्बे काफिले द्वारा चलकर जिले की सीमा लालगोपाल गंज में प्रवेश किये, उसके बाद फाफामऊ, तेलियरगंज, लोकसेवा आयोग, एजी ऑफिस सिविल लाइन्स में डॉ. लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किये उसके बाद समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर पार्टी के जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर नवनियुक्त प्रदेश सचिव रवीन्द्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी ने मेरे ऊपर जो भरोसा जताया और जिम्मेदारी प्रदान की उसपर मैं खरा उतरकर आगामी लोकसभा के चुनाव में प्रदेश कि लगभग 50 से ज्यादा सीटे जिताकर समाजवादी पार्टी की झोली में डालने का कार्य करुंगा। इस मौके पर गुलाब पाल, महावीर यादव बलवंत यादव, प्रमोद, रिषभ यादव, नितिन पार्षद, दीपक शर्मा, उदयराज, सूरज यादव आदि मौजूद रहे।