October 13, 2024

राज्यपाल की अध्यक्षता में इलाहाबाद संग्रहालय समिति ने संग्रहालय कार्यकारिणी व संग्रहालय समिति के बैठक

0

राज्यपाल की अध्यक्षता में इलाहाबाद संग्रहालय समिति ने संग्रहालय कार्यकारिणी व संग्रहालय समिति के बैठक

इलाहाबाद संग्रहालय में आज 25.9.2023 को श्रीमती आनंदीबेन पटेल, माननीय राज्यपाल, उत्तर प्रदेश एवं अध्यक्ष इलाहाबाद संग्रहालय समिति ने संग्रहालय कार्यकारिणी व संग्रहालय समिति के बैठकों की अध्यक्षता की।


इसके पूर्व माननीय महोदया का संग्रहालय के प्रवेश द्वार पर निदेशक संग्रहालय श्री राजेश प्रसाद ने समिति के सभी सम्मानित सदस्यों के साथ पुष्प भेंट कर स्वागत किया पुनः अध्यक्ष महोदया द्वारा संग्रहालय के मुख्य प्रवेश द्वार का शुभारंभबटुकों द्वारा मंत्रोच्चार के मध्य किया।
इसी क्रम में संग्रहालय की नव निर्मित आजाद वीथिका,मूल सेंगोल की प्रतिकृति,नव संयोजित जन संशोधन प्रणाली व पुनर्संयोजित केन्द्रीय कक्ष का लोकार्पण भी माननीय राज्यपाल एवं अध्यक्ष महोदया द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने आजाद जी की पिस्तौल (बमतुलबुखारा) को अपने हाथों से निर्धारित कैबिनेट में स्थापित कर आजाद जी को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
अंत में दोनों समितियों की कार्यवाही की अध्यक्षता के पश्चात सभी उपस्थित जनों का अभिवादन स्वीकार कर माननीय महोदया ने प्रस्थान किया।

इस अवसर पर सुधीर एम बोबडे,अपर मुख्य सचिव राज्यपाल, पंकज एल जानी, सुश्री मुग्धा सिन्हा, विजय विश्वास पंत,प्रो.विभा त्रिपाठी,प्रो.योगेश्वर तिवारी, राजेश प्रसाद, यशवंत सिंह राठौर समिति के सदस्य रुप में उपस्थित रहे।समिति की कार्यवाही का संचालन, स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन सदस्य सचिव के रूप में श्री राजेश प्रसाद, निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय ने किया सहायक रूप में वित्त एवं लेखाधिकारी राघवेन्द्र सिंह तथा निदेशक के वैयक्तिक सहायक सुनील पांडेय रहे।
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे