विद्यालय में आयोजित विज्ञान और कला प्रदर्शनी

नैनी, प्रयागराज स्थित मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल में दिनांक 01-11-25 को साइंस, आर्ट एग्जिबिशन और पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व अध्यक्ष यू पी पी एस सी प्रोफेसर के. बी. पांडे जी ने फीता काटकर किया।
साइंस एग्जीबिशन में छात्रों द्वारा नई-नई तकनीक पर आधारित रोबोटिक्स, सस्टेनेबल एनर्जी और पर्यावरण संरक्षण पर आदित्य मॉडल प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने मॉडल के माध्यम से न केवल विज्ञान के सिद्धांतों को सरल व प्रभावित तरीके से समझाया बल्कि यह भी दिखाया कि कैसे यह तकनीकी समाज और पर्यावरण को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है। प्रो. पांडे जी ने साइंस व आर्ट एग्जीबिशन में बच्चों के प्रयासों की प्रशंसा की और उन्हें इसी प्रकार उत्साह पूर्वक सीखते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी बच्चों को नई सोच और विचारों को प्रकट करने का एक मंच प्रदान करती है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती साइमा मसीए ने भी बच्चों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह कला व विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करने और उनके कौशल को निखारने का एक सफल प्रयास था। अभिभावकों ने आयोजनों की सराहना की और इसे बच्चों के विकास के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं को विद्यालय प्रबंधक एस. के. मिश्रा जी ने सम्मानित कर उनके कार्य की सराहना की।

