October 14, 2024

रेप और हत्‍या का आरोपी पूर्व भाजपा नेता नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार, प्रॉपर्टी पर चलेगा बुल्‍डोजर

0

रेप और हत्‍या का आरोपी पूर्व भाजपा नेता नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार, प्रॉपर्टी पर चलेगा बुल्‍डोजर

 

रेप और हत्या के मामले में फरार महराजगंज के पूर्व भाजपा नेता राही मासूम रजा को पुलिस ने शनिवार की देर शाम नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है।केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था महराजगंज शहर के वीर बहादुर नगर वार्ड निवासी राही मासूम रजा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का जिलाध्यक्ष था। उसके मकान में रहने वाली संतकबीरनगर की दलित युवती ने पिछले 5 सितम्बर को दुष्कर्म, पिता की हत्या और छोटी बहन से छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था।
अगले ही दिन पीड़िता मजिस्ट्रेट के सामने एफआईआर में लगाए गए आरोपों से मुकर गई थी। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने विवेचना के दौरान ही राही मासूम रजा को उनके करीबियों को सुपुर्द कर दिया था और तभी से वह फरार चल रहा था। विवेचना में यह बात सामने आई थी कि युवती को बयान बदलने के लिए नौ लाख रुपये देने के साथ बयान न बदलने पर उसके भाई की हत्या की धमकी दी गई थी।किशोरी से रेप और उसके पिता की हत्या के मामले में फरार पूर्व भाजपा नेता राही मासूम रजा की अवैध सम्पत्ति पर बुलडोजर चलेगा। प्रारम्भिक जांच में पूर्व भाजपा नेता पर अवैध ढंग से मकान बनवाने का आरोप है।नक्शा समेत कई विसंगतियां सामने आने के बाद विनियमित क्षेत्र ने नोटिस भी जारी किया है। पुलिस प्रशासन ने आरोपी नेता के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। उसकी अवैध संपत्ति ध्वस्त करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए नोटिस जारी कर दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे