September 18, 2024

आरती के जरिए प्रयागराज और तीर्थ नायकों को नमन किया गया

0

आरती के जरिए प्रयागराज और तीर्थ नायकों को नमन किया गया

प्रयागराज।प्रयागराज गुरुओं की भूमि है ऋषि और महर्षि की भूमि है यहां देवता विराजते हैं प्रयागराज के नायकों की आराधना के बगैर कोई कार्य पूर्ण नहीं होता। महर्षि भारद्वाज तीर्थ नायक है आज प्रयागराज और तीर्थ नायकों को नमन करने के लिए आरती यहां की जा रही है। हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाए रखना होगा उन्हें जिलाए रखना होगा।
ओके बातें जगतगुरु रामानुजाचार्य श्रीधराचार्य ने आज महर्षि भारद्वाज की विशाल प्रतिमा के समक्ष आरती के उपरांत कहीं।
तीर्थ नायकों को स्मरण करने के लिए सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए प्रयागराज विद्वत परिषद के तत्वावधान में महर्षि भारद्वाज प्रतिमा स्थल पर वैदिक ब्राह्मण द्वारा आरती की गई।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रमोद शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम में लाल बाबा वैदिक ब्राह्मण के अलावा रामनरेश पिंडीवाषा पूर्व आईजी लालजी शुक्ला वीरेन्द्र पाठक अनिल मिश्रा आशुतोष शुक्ला प्रवीण मालवीय मनोज श्रीवास्तव दिव्यांशु मेहता उदय शंकर तिवारी दिलीप उपाध्याय सहित अनेक लोक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे