November 22, 2025

IPS अफ़सर 1994 बैच जल्द बनेगा DG

0

IPS अफ़सर 1994 बैच जल्द बनेगा DG

IAS एसपी गोयल मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई DPC में यह फ़ैसला हुआ है कि DG के पदों पर रिक्तियों के सापेक्ष 1994 बैच के अफसर DG में प्रमोट होते जायेगे!लोकभवन में हुई DPC में DGP राजीव कृष्ण और प्रमुख सचिव होम संजय प्रसाद मौजूद थे
जिसमे पहला नम्बर IPS बीके सिंह ADG क्राइम का है DG आनन्द स्वरूप के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद IPS बीके सिंह DG बनेंगे,DG ट्रेंनिग IPS तिलोत्तमा वर्मा और DG सिविल डिफेंस IPS अभय कुमार प्रसाद जल्द ही सेवानिवृत्त हो जायेगे,जिसके बाद अगला नाम कानपुर पुलिस कमिश्नर IPS अखिल कुमार का है लेकिन वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे है उसके बाद IPS राजा श्रीवास्तव का नाम है लेकिन वह पहले से केंद्र में तैनात है इस लिए UP STF ADG IPS D K Thakur और Lucknow ADG IPS सुजीत पांडेय DG पर प्रमोट होंगे

1-IPS विनोद कुमार सिंह ADG क्राइम
2-IPS अखिल कुमार ADG पुलिस कमिश्नर कानपुर
3-IPS राजा श्रीवास्तव ADG CRPF
4-IPS ध्रुव ठाकुर ADG STF
5-IPS सुजीत पांडेय ADG लखनऊ
6-IPS प्रकाश डी ADG रेलवे UP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे