October 21, 2025

बीएसपी शुभचिंतको ने राष्ट्रीय महासचिव के विरुद्ध हल्लाबोल किया प्रदर्शन

0

बीएसपी शुभचिंतको ने राष्ट्रीय महासचिव के विरुद्ध हल्लाबोल किया प्रदर्शन

पार्टी से निकाल बाहर किए जाने तक मुख्य मण्डल प्रभारियों के विरुद्ध होता रहेगा प्रदर्शन

करछना प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद। बहन मायावती जी जिंदाबाद। मेवालाल गौतम मुर्दाबाद। राजू गौतम मुर्दाबाद। अमरेंद्र पासी मुर्दाबाद। मेवालाल गौतम को पार्टी से निकल बाहर करो। राजू गौतम को पार्टी से निकल बाहर करो। अमरेंद्र पासी को पार्टी से निकल बाहर करो आदि नारों के साथ बहुजन समाज की गैरराजनैतिक जड़ों को मजबूत करने की दिशा में सतत जमीनी स्तर पर काम करने वाला एकमात्र आंदोलनकारी संगठन डा. अम्बेडकर वेलफेयर नेटवर्क (डान) के बैनर तले यमुनापार की विधानसभा करछना से सैकड़ों गांवों से आकर सैकड़ों की संख्या में बसपा शुभचिंतक, कार्यकर्ताओं द्वारा विकास खण्ड करछना के परिसर में जमकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। डॉन संस्थापक आईपी रामबृज ने कहा कि एक ओर जहां 2012 से बसपा का जनाधार और वोट प्रतिशत में लगातार आ रही गिरावट का मुख्य कारण बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम और बसपा प्रयागराज मण्डल को अर्श से फर्श पर लाने वाले मण्डल के मुख्य मण्डल प्रभारी राजू गौतम और अमरेन्द्र पासी को माना है जिनका डॉन के कार्यकर्ता पिछले महीने पांच दिनों तक पुतला दहन करके आग के हवाले किया जाता रहा तो वहीं आज डान के संस्थापक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आईपी रामबृज ने बताया कि बहुजन समाज की गैरराजनीतिक जड़ों को मजबूत करते हुए बहन मायावती जी को आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए डान दृढ़ संकल्पित है तो वहीं दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम और प्रयागराज मंडल के मुख्य मंडल प्रभारी राजू गौतम पूर्व मंडल प्रभारी अमरेंद्र पासी के चलते आज प्रयागराज मंडल में बसपा का जनाधार, वोट प्रतिशत एक ओर जहां सतत गिरता हुआ चला आ रहा है तो वहीं तीन की तिगड़ी से प्रयागराज मण्डल का कार्यकर्ता और शुभचिंतक नाराज और विखंडित है इसीलिए पार्टी को गर्त में ले जाने वाले, पार्टी को अर्श से फर्श पर करने वाले, पार्टी को रसातल में पहुंचने वाले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम, मुख्य मंडल प्रभारी राजू गौतम और दूसरे मुख्य मण्डल प्रभारी अमरेंद्र पासी को पार्टी से निकाल बाहर किए जाने के बाबत हल्ला बोल प्रदर्शन कर बसपा प्रमुख बहन मायावती जी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी करछना तपन कुमार मिश्रा को सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे