परिवार में खुशहाली लाने का सुंदर अवसर दीपावली,
परिवार में खुशहाली लाने का सुंदर अवसर दीपावली,
भारतीय संस्कृति में दीपावली महापर्व का अपने आप में बहुत बड़ा महत्व बताया गया है दीपावली का मतलब है हर घर में नया दीपक जले दीपक वह होता है जो सबको प्रकाशित करने वाला होता है घर-घर के अंदर नए प्रकाश का अवतरण होना ही वास्तव में सच्ची दीपावली है
दीपावली महापर्व पूरे परिवार में आनंद की अनुभूति करने वाला पर्व होता है दीपावली के अवसर पर पूरा परिवार एक जगह पर एकत्रित होकर अपनी खुशियों का आदान-प्रदान करना प्रारंभ कर देती हैं अर्थात पुराना वैर विरोध मिटाने का महापर्व है दीपावली महापर्व
दीपावली महापर्व का मतलब है हर घर के अंदर सुख शांति समृद्धि का दीपक जले जहां परिवार में आपसी मेलजोल बढ़ता है दीपावली का मतलब सबको मिला देना
दीपावली महापर्व अनेकों महापुरुषों का जन्म दिवस का भी हमारे को स्मरण करवाता है भारतीय संस्कृति में जन्म दिवस का अपने आप में बहुत बड़ा महत्व बताया गया है दीपावली के दिन जन्म लेना पूरी घर के अंदर नया प्रकाश का एक तरह से अवतरण होने के समान माना जाता है
भारतीय संस्कृति के उज्जवल नक्षत्र भगवान महावीर जिन्होंने दीपावली के दिन परी निर्वाण को प्राप्त किया था अमावस्या के कारण सारे संसार में अंधकार छाया हुआ था उसे समय देवताओं ने अपने दिव्या रन प्रकट किया जिसके कारण सारे आकाश में प्रकाश ही प्रकाश हो जाता है भक्त लोगों ने अपने घरों में घी के दीपक जलाकर अंधकार को भगाने का महान कार्य प्रारंभ किया था चारों तरफ धरती आकाश में प्रकाश ही प्रकाश हो जाता है इसलिए महापुरुषों का जन्म दिवस हो या निर्वाण दिवस और दोनों ही सबके जीवन को और ज्यादा प्रकाशित करने वाले बन जाते हैं
दीपावली महा पर्व पर प्रेरणा लेकर हम अपने जीवन के अंदर इस संकल्प शक्ति को जागृत करने का प्रयास करें हम हमारे जीवन में आने वाली हर समस्याओं का समाधान निकलने का प्रयास करेंगे कभी भी जीवन के अंदर घबराने का प्रयास नहीं करेंगे हर कठिनाइयों को दृढ़ता के साथ मुकाबला करके भागने का प्रयास करेंगे अपने जीवन में कभी भी अंधकार को प्रवेश नहीं करने देंगे तो हमारा दीपावली का यह महापर्व हमारे जीवन के लिए हमारे परिवार के लिए नया प्राण प्रदान करने वाला बन जाएगा,