March 16, 2025

फतेहपुर में एएनआई के पत्रकार दिलीप सैनी की चाकू से गोदकर हत्या

0

फतेहपुर में एएनआई के पत्रकार दिलीप सैनी की चाकू से गोदकर हत्या

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बदमाशों ने एएनआई के पत्रकार की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना में पत्रकार का एक साथी भी गंभीर रूप से घायल है, जिसे कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा रोड स्थित बिसौली का है। घटना की सूचना मिलते ही सनसनी मच गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शहर के भिटौरा रोड बिसौली गांव में रहने वाले 45 वर्षीय पत्रकार दिलीप सैनी लखनऊ व फतेहपुर के बिंदकी, राधा नगर, गाजीपुर सहित जिले के कई कस्बों में प्रापर्टी की खरीद फरोख्त का काम करते थे। बुधवार रात अपने दोस्त शाहिद निवासी लाला बाजार के साथ अपने घर पर थे। इसी बीच, 15 से अधिक लोगों ने घर में घुसकर चाकुओं से हमला कर दिया और खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर भाग निकले। हमले में घायल पत्रकार ने कानपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि शाहिद का उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे