December 6, 2024

प्रयागराज में कंपनी बनाकर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया,व्यापारी नेता समेत कई पर FIR,10 से अधिक इनवेस्टरों ने की शिकायत

0

प्रयागराज में कंपनी बनाकर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया,व्यापारी नेता समेत कई पर FIR,10 से अधिक इनवेस्टरों ने की शिकायत

कंपनी में इन्वेस्ट कर रुपए दोगुना करने का लालच देकर प्रयागराज में 10 से अधिक लोगों से ठगी की गई। मामले में कई इन्वेस्टरों की तहरीर पर शाहगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। व्यापारी नेता मो. कादिर व मो. काशिफ उर्फ सनी और उसके भाई मो. आसिफ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू हुई है।

अभी तक इस मामले में 10 लाख की ठगी की शिकायत थी लेकिन अब कई और इन्वेस्टर सामने आने लगे हैं। अलग-अलग इन्वेस्टरों से लाखों रुपए कंपनी में लगवाए गए। ऐसे में धीरे धीरे साफ हो रहा है कि मामला एक करोड़ से ऊपर का है।

अन्य थानों में पड़ी तहरीर को अब पुलिस एक साथ एफआईआर में शामिल कर रही है। फिलहाल कंपनी से जुड़े आरोपियों को पुलिस ने नोटिस जारी कर बुलाना शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सारी शिकायतें एक साथ क्लब कर पूछताछ शुरू की जाएगी।

कंपनी के नाम पर ठगी के मामले की पहली शिकायत शाहगंज थाने पहुंची। अब्दुल शाहिद निवासी मनोहर दास की बगिया करेली ने तहरीर दी कि उन्होंने जून 2004 में एक कंपनी प्री चार्ज पे में 1,20,000 रुपए कंपनी का संचालन कर रहे मोहम्मद काशिफ (सनी) निवासी हम्माम गली सराएगढ़ी शाहगंज को चेक से दिया था। इसके बदले में मोहम्मद काशिफ ने कथित कंपनी के लेटर पैड व वॉट्सऐप पर रकम प्राप्त करने की स्वीकृति दी l

एक लाख बीस हजार रुपए को कंपनी के संचालक काशिफ ने प्रतिमाह 19,600 रुपए 12 माह तक देकर पूरा करने की बात कही। तय हुई तारीखों पर रुपए नहीं दिए गए। इसके बाद मो. काशिफ व उसके बड़े भाई मो. आसिफ से रुपए मांगने घर पहुंचा। इस पर काशिफ और आसिफ ने 15 दिन के अंदर पूरा पैसा वापस करने का वादा किया।

इसके बाद आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया। कंपनी के संरक्षक कादिर भाई की नेहरू कॉम्प्लेक्स स्थित दुकान पर पहुंचे जहां पहले से ही बड़ी संख्या में अन्य बकाएदार कादिर भाई से बहस कर रहे थे। अपनी रकम वापस मांग रहे थे।

शाहगंज पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से व्यापारी नेता कादिर भाई समेत अन्य आरोपियों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। साथ ही पुलिस इस मामले में अन्य साक्ष्य जुटा रही है। आरोपी व्यापारी नेता कादिर भाई आम आदमी पार्टी से महापौर का चुनाव लड़ चुके हैं। इसके बाद इस मामले में कई और तहरीरें शाहगंज थाने पहुंची हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे