July 1, 2025

ट्रांसफर को लेकर मोहल्लों के लोगो ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

0

ट्रांसफर को लेकर मोहल्लों के लोगो ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

*जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे मोहल्ला कालका चौराहा फूटा कुआं कल्लू लोध का पुरवा के स्थानीय महिला व पुरुष जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार*


*बांदा*- आपको बता दें कि पूरा मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय से सामने आया है जहां पर मुहल्ला कालका चौराहा फूटा कुआं कल्लू लोध का पुरवा बांदा के स्थानीय महिला व पुरुषों ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर बताया कि हमारे मुहल्ले में छोटा ट्रांसफार्मर लगा है, जिससे ‌ पावर बिल्कुल भी नहीं आता है, नही पंखे चल पाते हैं जिससे इस भीषण गर्मी में छोटे छोटे बच्चे सभी गर्मी से परेशान रहते हैं।
उक्त समस्या का तुंरत निदान कराया जाये , व ट्रांसफार्मर बदला जाए जिससे स्थानीय लोगों को पूरी तरह से लाइट बिजली मिल सके ।
इस मौके पर अनिल कुमार , बिहारी, अंजलि देवी, संतोषी, राजकुमारी, सुशीला , आंकाक्षा पटेल, प्रेमबाई ,राकेश , सम्पत , रेनू राजपूत, कमलेश, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

www.kkhabarjagat24.ccom
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *