October 13, 2024

केंद्रीय बजट पर चर्चा करने के लिए गाजीपुर आए भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष, बजट को बताया समावेशी

0

केंद्रीय बजट पर चर्चा करने के लिए गाजीपुर आए भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष, बजट को बताया समावेशी

गाजीपुर। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए गए केंद्रीय बजट सर्व स्पर्शी, समावेशी व सबका कल्याण करने वाला बजट है। यह बजट युवा, महिला, मजदूर एवं किसानों को ध्यान में रखकर विकसित व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए बनाया गया है। उक्त बातें जिला पंचायत सभागार में आयोजित बजट पर चर्चा कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर ने कहीं। कहा कि अंत्योदय संकल्पना के साथ गरीब कल्याण ही भाजपा का लक्ष्य है। जो व्यक्ति या समाज सरकार तक नहीं जा सकते, सरकार का उन तक पहुंचना ही पार्टी का उद्देश्य है। कहा कि इस बजट में अंत्योदय की पावन भावना व विकास की असीम संभावना है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मानव संसाधन व सामाजिक न्याय के प्रबल उज्जवल भविष्य की ओर झांकता हुआ यह मजबूत बजट है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में आर्थिक विकास की दर को मजबूत करते हुए, महंगाई दर को कम करते हुए देश के आर्थिक क्षमता और संसाधन को बढ़ाया है। जिसके परिणाम स्वरूप 8.2 प्रतिशत जीडीपी के साथ आज भारत विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था का देश है। उन्होंने कहा कि सरकार डीजल, पेट्रोल की निर्भरता को कम करते हुए बिजली बचाने और कोयले को जलाने से रोकने को लेकर सौर्य ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। जिससे आज भारत की अर्थव्यवस्था का लोहा दुनिया मान रही है। इससे राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग और ऊर्जा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति होगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 100 आईटीआई अपग्रेड करने से 3.50 लाख और इंटर्नशिप योजना के माध्यम से 2 लाख युवा लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इस बजट में 2.44 लाख करोड़ रुपए का आवंटन उत्तर प्रदेश के लिए किया गया है। इस मौके पर विनोद अग्रवाल, संतोष वर्मा, कृष्णबिहारी राय, भानुप्रताप सिंह, बृजेंद्र राय, कालीचरण राजभर, रामनरेश कुशवाहा, रामराज वनवासी, प्रवीण सिंह, शशिकान्त शर्मा, दयाशंकर पांडेय, संकठा प्रसाद मिश्रा, श्यामराज तिवारी, अच्छेलाल गुप्ता, शैलेश राम, साधना राय, रासबिहारी राय, राजन प्रजापति, नीतीश दूबे आदि रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील सिंह व संचालन ओमप्रकाश राय ने किया। आभार अवधेश राजभर ने ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे