September 18, 2024

डग्गामार बसों में ओबरलोड यात्री अनहोनी की घटना

0

डग्गामार बसों में ओबरलोड यात्री
अनहोनी की घटना

डग्गामार बसों में ओबरलोड यात्री
अनहोनी की घटना

सिद्धार्थ नगर जिले में आज कल डग्गामार वाहनों के मालिकों के लिए स्वर्ग और प्रवासी यात्रियों के लिए नर्क बना हुआ है। पूरे जिले से मुंबई,पूना,दिल्ली,हैदराबाद जाने के लिए बसें संचालित की जाती हैं। परिवहन विभाग,और स्थानीय प्रशासन के नाक के नीचे खेला जा रहा है यह खेल। आप सभी को जानकारी दे दें कि सिद्धार्थ नगर की एक बड़ी आबादी गैर प्रदेशों में रोजी रोटी कमाने के लिए इन शहरों का रुख करती है रोजी रोटी कमाने के लिए जाने वालों यात्रि इन बसों में सफर करने को मजबूर होते है। क्योंकि ट्रेनों में जगह मिल नही पाती है। डुमरियागंज में जगह जगह पर एजेंट रूपी दलाल इन भोले भाले लोगों का शोषण करते हैं इन मजबूरों से मोटी रकम वसूली करके अच्छी सुविधा का आश्वासन दिया जाता है। मगर जब बस के पास पहुंचते हैं तब उन्हें 2 की जगह 7 या 8 लोगों को बैठाया जाता है इन्हें देखकर बरबस भेंड़ बकरियों की याद आती है जिनको ठूंस ठूंस कर भरा जाता है। इन यात्रियों की दुर्दशा कोई भी जिम्मेदार को दिखाई नहीं दे रही जबकि अभी कुछ वर्ष पहले ऐसी ही ओवरलोड गाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त होने से 18 लोग काल के गाल में समा गए जिसको देखते हुए योगी आदित्यनाथ ने सख्त आदेश देते हुए ऐसे वाहनों पर करवाई करने को आदेश दिए हैं।लेकिन सिद्धार्थ नगर का परिवाहन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने आज तक इन गाड़ियों पर कोई करवाई नही की लगता है किसी और बड़ी दुर्घटना का इंतजार है। सूत्रों की माने तो बसों पर कोई करवाई न होने का कारण है मालिकों द्वारा ले देकर चलना।जब जिलाधिकारी राजा गणपति आर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि टीम गठित करके अभियान चलाकर ऐसी गाड़ियां पर करवाई की जायेगी।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे