नैनी लेबर कालोनी वेन्डिग जोन में लाटरी से मिली 101 फुटपाथ वेन्डरो को दुकाने, टाऊन र्वेडिग कमेटी ने लाटरी के माध्यम से 101 दुकानो का किया आंवटन
नैनी लेबर कालोनी वेन्डिग जोन में लाटरी से मिली 101 फुटपाथ वेन्डरो को दुकाने, टाऊन र्वेडिग कमेटी ने लाटरी के माध्यम से 101 दुकानो का किया आंवटन
प्रयागराज,आत्म निर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम, पथ विक्रेता (स्ट्रीट वेन्डर्स) शहरी अनौपचारिक अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग है। नैनी काटन मिल के पीछे लेबर कालोनी वेंडिन जोन में चक भटाई से नगर निगम चौराहे तक के दोनों लेन के फुटपाथ वेन्डरो के विस्थापन के लिए लाटरी के मध्यम से पथ विक्रेताओ को चिंहित वेन्डर जोन में 101 फुटपाथ पटरी ठेला पर रोजगर करने वालो को दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन शहरी पथ विक्रेताओ के सहायतार्थ योजना के अन्तर्गत वेंडिग जोन में अस्थाई विस्थापन हेतु लॉटरी के माध्यम से अपर नगर आयुक्त अरविन्द राय,पीओ प्रतिभा श्रीवास्तन की अध्यक्षता में टाऊन वेन्डिग कमेटी के मा० सदस्यो की उपस्थिती में आंवटन किया गया। जिसकी वीडियो ग्राफी फोटो ग्राफी के पंजिकरण की रसीद के साथ पथ विक्रेताओ की लाटरी करायी गयी। टी वी सी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी ने बताया बचे हुये पथ विक्रेताओ को आगे होने वाली लाटरी में प्राथमिक्ता दी जायेगी। पी ओ डूडा ने बताया शासन से बजट मिलते ही आगे की दुकानो आंवटन किया जायेगा। लाटरी में पी ओ डूडा, अंशूमान गौड़ दीपा मिश्रा आन्नद सिंह अनुराग मिश्रा जोनल अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी पुलिस विभाग से नामित सदस्य टीवी सी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी मुकेश सोनकर मो० नसीम विगुन तिवारी इस्तीया अहमद अनुज सहित नामित सदस्य उपस्थि रहे। लाटरी में मिली दुकानदारो का आज सपना साकार हुआ।