December 26, 2024

जांच कमेटी के सामने पेश हुए ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य,जांच कमेटी के दफ्तर में करीब आधे घंटे तक मौजूद रहे आलोक मौर्य

0

जांच कमेटी के सामने पेश हुए ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य,जांच कमेटी के दफ्तर में करीब आधे घंटे तक मौजूद रहे आलोक मौर्य

 

पीसीएस ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य विवाद से जुड़ी बड़ी ख़बर,

जांच कमेटी के सामने पेश हुए ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य,जांच कमेटी के दफ्तर में करीब आधे घंटे तक मौजूद रहे आलोक मौर्य,

आलोक मौर्य ने जांच कमेटी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत वापस ले ली है,

कहा है कि सोच समझकर शिकायत वापस ले रहा हूं,

आलोक मौर्य के शिकायत वापस लेने के बाद जांंच कमेटी अपनी रिपोर्ट कमिश्नर प्रयागराज को भेजेगी,

अब शासन यह तय करेगा कि इस मामले में जांच करनी है या नहीं,

हालांकि आलोक मौर्य के शिकायत वापस लेने पर ज्योति मौर्य को मिली बड़ी राहत,

आलोक मौर्य ने पीसीएस पत्नी ज्योति मौर्य के भ्रष्टाचार की शासन से की थी शिकायत,

पीसीएस अफसर बनने के बाद करोड़ों की संपत्ति बनाने का ज्योति मौर्य पर लगाया था आरोप,

आलोक मौर्य ने पत्नी ज्योति मौर्य पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से अवैध संबंध का भी लगाया है आरोप,

ज्योति मौर्य ने धूमनगंज थाने में दहेज उत्पीड़न का दर्ज कराया है मुकदमा,

आलोक मौर्य ने पद के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार की शिकायत में 32 पन्ने की एक डायरी सौंपी थी,

डायरी में लाखों के लेनदेन का ब्यौरा दर्ज है,

शासन के निर्देश पर मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत ने गठित की थी तीन सदस्यीय जांच कमेटी,

प्रयागराज मंडल के एडिशनल कमिश्नर प्रशासन अमृतलाल बिंद को जांच कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था,

प्रयागराज के एडीएम प्रशासन हर्ष देव पांडेय और एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट जयजीत कौर इस कमेटी की सदस्य थीं।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *