इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी का मेजा ग्रामीण इलाके में सघन जनसंपर्क
इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी का मेजा ग्रामीण इलाके में सघन जनसंपर्क
इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी का मेजा विधानसभा के मंडल उरुवा के मीरापुर,जेवनिया,मदरा,रैपुरा,रामनगर ,धर्मपुरा,पखा,डोहरिया,तरवाई, चिलबिला,शुकुलपुर,धरमपुर,बिजौरा, खदरहन का पुरा,छतवा,परानीपुर मिश्रपुर आदि ग्रामीण इलाके में सघन जनसंपर्क हुआ.
अनेक स्थानों पर जनता जनार्दन के बीच भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य,खेल,उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए डबल इंजन की भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों को सुविधाओं से युक्त बनाने में अप्रतिम कार्य किये हैं।केन्द्र की मोदी सरकार में हुई डिजिटल क्रांति ने आमजन के जीवन को सुगम बनाने में सार्थक भूमिका निभाई है।आज किसी भी तरह कि सूचना और जानकारी के लिये एक बटन दबाते ही मोबाईल पर सभी तरह की जानकारी उपलब्द्ध हो जाती हैं जिसका भरपूर उपयोग सुदूर ग्रामीण इलाके के बच्चे बूढ़े और जवान भी कर रहें हैं.गांव गरीब किसान के सुविधा हेतु भाजपा सरकार में बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा सड़क के क्षेत्र में आमूल चूक परिवर्तन हुए हैं.विकास की गंगा अब सभी क्षेत्रों में बह रही हैं जिस कारण भाजपा की केन्द्र में तीसरी बार सरकार बनने जा रही हैं.
मेजा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के स्वागत हेतु अपार जनसमूह भीषण गर्मी के बावजूद घर से बाहर निकला.
संसदीय मीडिया प्रभारी देवेन्द्र नाथ मिश्र के अनुसार आज के कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति.मेजा विधानसभा प्रभारी रायचंद्र द्विवेदी एवं संयोजक विक्रमादित्य कुशवाहा.उरूवा मंडल प्रभारी सुरेश शुक्ल एवं मंडल अध्यक्ष संजय केसरी.ललित उपाध्याय.लखन केसरी चेयरमैन सिरसा टाउन एरिया.पदुम जायसवाल.शिवेंद्र मिश्र मीडिया प्रभारी.इष्टदेव शुक्ल.पंकज पाण्डे. राजीव रस्तोगी.चंद्र मोहन सिंह.सुभाष मिश्र.मुकेश शर्मा.पवन सिंह.आनंद मिश्र.आशीष सिंह पटेल.नरेन्द्र शुक्ल.विनोद मिश्र.सुधाकर जी.अजय राज.कमलेश सिंह.पप्पू सोनकर. निहाल मौर्या.विकास पटेल.सुधीर यादव.अभिषेक राय.रमेश निषाद.सीता देवी.लक्ष्मी एवं रियाजुद्दिन समेत अनेक स्थानीय जन प्रतिनिधि उपस्थित रहें.