September 17, 2025

100 रूपये नही दिए तो पति ने सोती पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया

0

100 रूपये नही दिए तो पति ने सोती पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया

यूपी के सोनभद्र जिले में दो दिनो में पति द्वारा पत्नी को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया है।

म्योरपुर थाना क्षेत्र के लौबंद गांव में 100 रुपये न देने से नाराज पति ने सोती पत्नी के उपर कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी की जान ले ली। घटना के पीछे पति के शकी मिजाज को भी कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बच्चो के सामने ही शराबी पति ने अपनी पत्नी को जमकर पीटा था। जिले में पिछले 20 दिनों के अंदर कत्ल की यह पांचवीं घटना है।

बता दें की म्योरपुर थाना क्षेत्र के लौबंद गांव निवासी राजेंद्र खरवार रेणुकूट में मजदूरी करता है। वह नशे का आदी है। उसकी पत्नी देवंती उम्र 37 वर्ष भी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती थी। देर शाम खाने के लिए अंडा बना था।पति ने देवंती से सौ रुपये मांगे। पत्नी ने अभी पैसे न होने की बात कहते हुए मना कर दिया। इससे गुस्साए राजेंद्र ने देवंती की पिटाई की और फिर कहीं चला गया। रात में घर आने के बाद सभी खाना खाकर सोने चले गए। भोर में करीब तीन बजे राजेंद्र उठा और घर में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी पर वार कर दिया। एक के बाद एक तीन प्रहार से देवंती लहूलुहान हो गई। घटना के वक्त तीन बच्चे भी पास में ही मौजूद थे। बेटी सुनीता आसपास के लोगों की मदद से आनन-फानन मां को म्योरपुर सीएचसी ले गई, जहां से जिला अस्पताल और फिर वहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया। रविवार को ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान देवंती ने दम तोड़ दिया। घटना के सूचना पर म्योरपुर पुलिस मौक़े पर पहुंच घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के बच्चों व पास-पड़ोस के लोगों से जानकारी लिया।

वही एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि महिला का पति शराब का आदी था और पत्नी पर शक किया करता था, दोनो का आपसी विवाद देश शाम को हुआ था। वही भोर में 3 ,4 बजे पति ने पत्नी को सोते समय कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया। बच्चो के शोर मचाने के बाद घायल महिला को ज़िला अस्पताल भेजा गया जहा से उसे वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया था ट्रामा सेन्टर में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। वाराणसी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे