December 27, 2024

पुरानी पेंशन बहाली एवं एक समान राष्ट्रीय पेंशन नीति लागू हो तथा वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में छूट हो जैसे पहले थी आदि मांगों का प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग

0

पुरानी पेंशन बहाली एवं एक समान राष्ट्रीय पेंशन नीति लागू हो तथा वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में छूट हो जैसे पहले थी आदि मांगों का प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग

अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी हितकारी समिति प्रयागराज की बैठक में रेलवे पेंशनर्स व पूर्व सैनिक सम्मिलित हो पुरानी पेंशन बहाली एवं एक समान राष्ट्रीय पेंशन नीति लागू हो तथा वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में छूट हो जैसे पहले थी आदि मांगों का प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग किया

अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी हितकारी समिति प्रयागराज के तत्वावधान में रेलवे पेंशनर्स,पूर्व सैनिक व अन्य पेंशनरो की बैठक सुहागन पैलेस भावापुर प्रयागराज में हुई जिसकी अध्यक्षता राजबली शर्मा व संचालन राजकुमार त्रिपाठी ने किया विशेष वक्ता के रूप में यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स एसोसिएशन के महामंत्री श्याम सुंदर सिंह पटेल पूर्व सूबेदार कारगिल युद्ध विजेता ,संत पाल स्वरूप कोषाध्यक्ष व ए आई आर आर एफ के मंडल अध्यक्ष राजकुमार त्रिपाठी आदि मंच पर उपस्थित रहे इस अवसर पर पूर्व सूबेदार श्याम सुन्दर सिंह पटेल ने कहा कि भी पेंशनर दिवस समारोह कोरल क्लब में पुरानी पेंशन बहाली एवं वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में छूट हो सहित कुल 33 मांगों का प्रस्ताव पारित कर महामहिम राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री ,रेल मंत्री ,रक्षा मंत्री, संचार मंत्री, वित्त मंत्री आदि को प्रेषित किया गया जिसको समय-समय पर हम लोग पत्राचार करते रहेंगे तो निश्चित रूप से एक दिन सरकार हमारी बातों को सुनेगी और सभी का कल्याण होगा इसलिए सब लोग एकजुट हो और सामूहिक रूप से संवैधानिक तरीके से अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करें यही संगठन का उद्देश्य है इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे राजबली शर्मा ने बैठक के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करने हेतु प्रस्ताव दिया जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया जिसमें सभी कर्मचारियों के लिए एक समान राष्ट्रीय पेंशन नीति सरकार बनाए, पुरानी पेंशन बहाल हो , पेंशन वृद्धि 65 साल में पांच प्रतिशत 70 साल में 10% 75 साल में 15% पेंशन वृद्धि दिया जाए, वरिष्ठ नागरिक को रेल किराए में छूट हो जैसे पहले थी आदि कई प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग किया
कोषाध्यक्ष संत पाल स्वरुप ने कहा कि आप सब की मांगे सरकार तभी सुनेगी जब आप लोग एकजुट होकर संवैधानिक तरीके से अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाएंगे तो सफलता जरूर मिलेगी बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में राजबली शर्मा,पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल ,राजकुमार त्रिपाठी,संत पाल स्वरूप ,अर्जुन सिंह ,बी के श्रीवास्तव , जे एस मिश्रा, शेषमनि त्रिपाठी,श्रीराम शुक्ला, आर ए चौबे, हिंच्छलाल सिंह सिंगरौर,आर ए सिद्दीकी,अकबर अली आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार त्रिपाठी ने किया और चाय नाश्ता के साथ बैठक संपन्न हुई

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *