श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राम रथ कलश यात्रा का हुआ शुभारंभ ,सदर विधायक जिलाधिकारी सहित नगर के लोगो ने किया सहभाग
श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राम रथ कलश यात्रा का हुआ शुभारंभ ,सदर विधायक जिलाधिकारी सहित नगर के लोगो ने किया सहभाग
आपको बता दे आज बांदा शहर के रामलीला मैदान से श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिनांक 14 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज नगर बांदा में राम मंदिर रथ एवं कलश यात्रा का शुभारंभ रामलीला मैदान से किया गया।
कलश यात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर महेश्वरी देवी मंदिर , शंकर गुरु ,कोतवाली झंडा चौराहा व कैलाशपुरी होते हुए अयोध्यावासी श्री राम मंदिर तक आयोजित की गईस इसके साथ ही दिनांक 14 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक प्रमुख मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उक्त कलश यात्रा में विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता बासु, जिलाध्यक्ष भाजपा संजय सिंह तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य सहित जिला प्रशासन के अधिकारी ,वं क्षेत्राधिकार पुलिस सहित नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बुद्धि प्रकाश अन्य जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में महिलाओं सहित गणमान्य लोग उपस्थित आदि रहे।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेन्द्र गुप्ता