September 21, 2024

माघ मेले में पूज्य “दद्दा जी” के शिविर का गृहस्थ संत पूज्य बड़े भैया डॉ अनिल शास्त्री जी के सानिध्य में हुआ भूमि पूजन

0

माघ मेले में पूज्य “दद्दा जी” के शिविर का गृहस्थ संत पूज्य बड़े भैया डॉ अनिल शास्त्री जी के सानिध्य में हुआ भूमि पूजन

प्रयागराज में असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण 5 फरवरी से 11 फरवरी तक

प्रयागराज संगम नगरी में गृहस्थ संत पूज्य बड़े भैया डॉ अनिल शास्त्री जी की उपस्थिति में दद्दा जी शिष्य मण्डल भारतवर्ष के शिविर का भूमि पूजन वैदिक मंत्रोंचार के साथ किया गया हैँ। कार्यक्रम सेक्टर नंबर 5 मे ओल्ड जी. टी. रोड, (झूँसी की तरफ़) माघ मेला क्षेत्र पीपा के पुल के पास संपन्न हुआ। दद्दा शिविर में राम लीला मंचन 3 फरवरी से 11 फरवरी तक होगा। और 5 फरवरी से 11 फरवरी तक असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज़ एवं महा रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
देश के जाने माने गृहस्थ संत पूज्य पंडित देव प्रभाकर शास्त्री (दद्दा की) की स्मृति में प्रतिवर्षनुसा इस वर्ष भी उनके दद्दा जी के बड़े पुत्र गृहस्थ संत पूज्य डॉ० अनिल शास्त्री जी के सानिध्य में अनिल शास्त्री जी ने बताया हैं कि दद्दा जी शिष्य मंडल प्रयागराज एवं भारतवर्ष के सहयोग से 3 फरवरी से रामलीला का मंचन 11 फरवरी तक होगा। और 5 फरवरी से 11 फरवरी तक होने वाले असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज एवं महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जायेगा। महारुद्राभिषेक का सामग्री निःशुल्क किया जायेगा। साथ ही भोजन भंडारा पुरे दिन प्रसाद वितरण किया जायेगा। मीडिया प्रभारी शनि केशरी ने बताया कि आज प्रयागराज दद्दा शिष्य मंडल पंडाल में माघ मेले में पूज्य “दद्दा जी” के शिविर में गृहस्थ संत पूज्य बड़े भैया डॉ अनिल शास्त्री जी के सानिध्य में हुआ भूमि पूजन इस कार्यक्रम में प्रयागराज शिष्य मंडल के क्षेत्रीय श्रद्धालु मौजूद रहे। और शिविर के वरिष्ठ गुरु भाई संयोजक संतोष शुक्ला और योगेश यादव, पीके सिंह, बबलू यादव, अठई राम यादव, दीपक दूसा, मधु पालीवाल, गुड्डू यादव, मोहन केशरवानी गोपाल जी केशरवानी इत्यादि लोग मौजूद रहें।
इस दौरान सभी ने हर हर महादेव के जयकारे भी लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *