साधन सहकारी समिति पर लुट रहे किसान
साधन सहकारी समिति पर लुट रहे किसान
जनपद सिद्धार्थनगर के लोटन ब्लॉक अंतर्गत सिकरी गढ़मोर साधन सहकारी सीमित पर किसानों को खुलेआम लूटा जा रहा है।
किसानों की जरूरत के समय यूरिया की कालाबाजारी धड्डले से हो रही है। प्राइवेट दुकानों के साथ अब सहकारी समितियां में भी तय रेट से अधिक दामों में यूरिया खाद बेची जा रही है। आरोप है कि किसानों को बिक्री रसीद भी नहीं दिया जा रहा है। किसान अधिक दाम पर खाद खरीदने को मजबूर है, अधिकारी अंकुश नहीं लगा रहे हैं , रबी के सीजन में किसानों को यूरिया की किल्लत न हो इसके लिए समिति पर यूरिया की रैक आई है इसका फायदा सीमित के सचिव उठा रहे हैं। 266 रुपए में बिकने वाली यूरिया को सीमित के सचिव 300 में बेच रहे हैं । इस समय गेहूं की फसल में यूरिया के छिड़काव के सबसे अधिक जरूरत है फसल खराब ना हो उसके लिए किसान मजबूरी में अधिक दाम में यूरिया खरीद कर छिड़काव करते हैं।
वाजीब दाम मे खाद न मिलने से किसानों की आश टूटती नजर आई उन्हे लगा की सोसायटी पर वाजिब कीमत पर खाद मिलेगी लेकीन मजबूरी मे महंगी लेनी पड़ी, नही लेंगे तो जायेंगे कहा, कारण कदम कदम पर लुटेरे बैठे हैं, लेकिन लुट रहे किसानों की सुधि लेने वाला कोई नही है।
बिना खाद लिए लौट रहे किसानों ने बंद कैमरे पर बड़ी बात बताई, आरोप लगाया की सेटिंग वालों को लाइन नहीं लगानी पड़ती, वह और भी ज्यादा दाम देकर खाद को पहले ही किनारे कर लेते, वितरण के बाद भीड़ खत्म होते ही उन लोगों को अंदर बुला लिया जाता है।
इस मामले पर जिला कृषि अधिकारी मुहम्मद मुज्जम्मिल ने दिखवाने की बात जरूर कही, लेकिन कैमरे पर बोलने से किया इंकार।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी