September 18, 2024

राष्ट्रीय शिल्प मेले में नटुआ नृत्य ने दर्शकों को झुमाया, पंजाब के भांगड़े ने नचाया

0

 

राष्ट्रीय शिल्प मेले में नटुआ नृत्य ने दर्शकों को झुमाया, पंजाब के भांगड़े ने नचाया

राष्ट्रीय शिल्प मेले में वीकेंड की रिकार्ड तोड़ भीड़ के बाद आठवें दिन शुक्रवार को लंगा गायन व भांगड़ा लोकनृत्य ने मुक्ताकाशी मंच पर खूब धमाल मचाया। सांस्कृतिक संध्या में अपनी प्रस्तुति देने के लिए जैसेलमेर से आए बाबू खान लंगा ने अपने गायन से महफिल को सजाया। उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना गाना से की। इसके बाद केसरिया बालम आओ हमारे देश की प्रस्तुति देकर पंडाल में बैठे श्रोताओं में जोश भर दिया। वही निर्मल बरसे में बरसात, निंबुडा –निंबुडा और पल्लो लटके रे म्हारे पल्लो लटके के कई कव्वाली गीत गाकर श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया उनके एक- एक गीत पर तालियां बज रही थी। लखनऊ के प्रीति लाल एवं साथी ने अवधी लोकगीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद जम्मू कश्मीर से आए कलाकार अब्दुल राशिद राठौर ने कश्मीरी रउफ की सुंदर प्रस्तुति से दर्शकों को मन मोह लिया। महावीर एवं दल ने ने उडीसा का गोटीपुआ नृत्य पेश किया तो हर कोई भक्ति रंग में डूब गया। उडि़या भाषा में गोटी का मतलब अकेला और पुआ का मतलब लड़का होता है। इस नृत्य में लड़के, लड़कियों का वेश रखकर नृत्य करते हैं। वही कोनापारा शिव दुर्गा द्वारा पश्चिम बंगाल का नटुआ नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झुमाया, जबकि जितेन्द्र शाह एवं दल ने उत्तराखंड का गढ़वाल नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। पंजाब से आये अमरिंदर सिंह एवं दल ने भांगड़ा व गिद्दा लोकनृत्य की प्रस्तुति पर देर रात तक दर्शक नाचते रहे।
मैदानी कलाकारों में भपंग वादन और कालबेलिया मेले में आए लोगों को खूब रास आ रहा है।
शिल्प मेला अपने सबाब पर है सुबह से लेकर रात तक लोग खरीददारी कर रहे हैं। राजस्थानी जलेबी, हैंडलूम के कपड़े, कर्नाटक के खिलौने, बनारसी साड़ी आदि चीजें लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। स्टार नाइट में कल बॉलीवुड सिंगर अभिजीत घोषाल अपनी गायकी से समां बाधेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे