December 8, 2025

प्रयागराज में एक रीलबाज़ ने युवती का न्यूड वीडियो किया वायरल,मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

0

प्रयागराज में एक रीलबाज़ ने युवती का न्यूड वीडियो किया वायरल,मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

प्रयागराज में एक रीलबाज ने युवती का न्यूड वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में आशीष यादव नशे में भी नजर आ रहा है। वह युवती को अपनी पत्नी बताते हुए उसके साथ अश्लील हरकत कर रहा है।

वहीं वीडियो सामने आने के बाद युवती के पिता ने 28 नवंबर को आशीष यादव के खिलाफ नैनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अब पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। युवती एक मंदिर के पुजारी की बेटी है।

*पिता बोले- आरोपी बेटी को घर से उठाकर ले गया*

पीड़ित युवती के पिता ने बताया की मैं मंदिर परिसर में ही परिवार के साथ रहता हूं। 19 नवंबर को आशीष मंदिर परिसर में आया था और मेरी बेटी को धमकाते हुए उठाकर ले गया। मैंने विरोध किया तो बोला जान से मार दूंगा। इस दौरान बेटी घर से जेवर,दो लाख कैश,आधार कार्ड और अपनी मार्कशीट भी ले गई है। आशीष ने धमकी दी है कि मैंने कही शिकायत की तो तुम्हारे परिवार को जिंदा नहीं छोडूंगा।

*आरोपी युवक के खिलाफ पहले से कई मुक़दमे दर्ज है*

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी आशीष यादव के खिलाफ 7 से अधिक मारपीट, चोरी, लूट और रंगदारी जैसे मामले दर्ज है। आरोपी युवक पहले जेल भी जा चुका है। हालांकि इस घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है।

नैनी थाने के इंस्पेक्टर ने बताया की” दोनों वीडियो की जांच कराई जा रही है। युवती और आरोपी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। युवती की बरामदगी के बाद ही कई बातें स्पष्ट हो पाएंगी।

आपको बता दें की आशीष प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अरैल चौकी क्षेत्र का रहने वाला है। उसके पिता का नाम राम गरीब है। उनका डेयरी का काम है। वहीं आशीष लोगों पर रौब झाड़ने के लिए लग्जरी गाड़ियों में घूमता है। वह लोगों को धमकाने का ठेका भी लेता है। वह अपने इंस्टाग्राम पर खुद को दबंग दिखाने के लिए भाजपा नेता मनोज तिवारी, सांसद धनंजय सिंह, राकेश टिकैत, कांग्रेस नेता अजय राय, उज्जवल रमण जैसे नेताओं के साथ वीडियो अपलोड कर चुका है।

इंस्टाग्राम पर aashish_yadav_arail के नाम से अकाउंट है। आशीष के 258K फालोवर हैं। जबकि वह 804 लोगों को फालो करता है। वहीं अब तक उसने 571 पोस्ट किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे