December 7, 2025

नगर विकास मंत्री को आजाद स्ट्रीट वेंडर युनियन ने सौंपा ज्ञापन

0

नगर विकास मंत्री को आजाद स्ट्रीट वेंडर युनियन ने सौंपा ज्ञापन

अर्बन माक्रेट का टेंडर स्ट्रीट वेंडर कानून 2014 का उलंघन

प्रयागराज नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा से आजाद स्ट्रीट वेंडर युनियन हाकर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी के साथ प्रतिनिधी मण्डल ने सरोजनी नायडू मार्ग वेंडिंग जोन स्थल पर अर्बन माक्रेट के टेंडर के सन्दर्भ में ज्ञापन सौंपा द्विवेदी ने वार्ता में बताया 2020 में घोषित वेंडिग जोन के डेवलपमेंट के लिए दीनदयायल अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत पैसा भी सरकार ने भेजा उस फाइल को दबा कर अर्बन माक्रेट का टेंडर निकालने के पीछे किन लोगों का हांथ है उसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाने की मांग के साथ टेंडर निरस्त कर पहले पीएम स्वनिधी योजना के लाभार्थियो स्ट्रीट वेंडरो को मांडल वेंडिंग जोन बना कर बसाया जायें का मांग पत्र सौंपा । मंत्री ने आश्वासन दिया सरकार द्वारा किसी गरीब को उजड़ने नहीं देंगी जांच करा उचित कार्यवाही का दिया भरोसा । प्रतिनिधी मण्डल में संजय अग्रवाल, जगदीश सोनकर,रंजीत सोनकर, शहजादे, अशरफ अली, रितेश कुमार श्रीवास्तव मुकेश सोनकर मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे