November 16, 2025

धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता पुनः चुने गये व्यापार मंडल अध्यक्ष

0

धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता पुनः चुने गये व्यापार मंडल अध्यक्ष

जौनपुर l गौराबादशाहपुर संगठन के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह के निर्देश पर भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर पंचायत गौराबादशाहपुर इकाई की चुनावी बैठक नगर के एक सभागार में संपन्न हुई। संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया जिलाध्यक्ष विवेक सिंह द्वारा नामित चुनाव अधिकारी प्रदीप सिंह “रिंकू” एवं श्रीमान मोहम्मद दानिश तथा संरक्षक मंडल के देखरेख में संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित चुनाव अधिकारी,संरक्षक मंडल, मार्गदर्शक मंडल एवं उपस्थित कार्यसमिति सदस्यों का स्वागत करते हुए धर्मेंद्र गुप्ता ने लोगों को लोकतांत्रिक एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न करने के लिए चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात कार्यक्रम संचालक अमित प्रजापति द्वारा आगे की चुनावी कार्यवाही प्रारंभ की गयी। कस्बे के वरिष्ठ व्यवसायी एवं कार्यसमिति सदस्य सभापति ने अध्यक्ष एवं महामंत्री पद के लिए क्रमशः धर्मेंद्र गुप्ता व धर्मेंद्र जायसवाल का नाम सदन में रखा जिसका सभी कार्यसमिति सदस्यों ने ध्वनि मत से समर्थन किया। निर्धारित समयावधि में कोई और प्रस्ताव न आने पर चुनाव अधिकारी प्रदीप सिंह रिंकू द्वारा आगामी कार्यकाल (तीन वर्ष ) के लिए धर्मेंद्र गुप्ता को अध्यक्ष व धर्मेंद्र जायसवाल को महामंत्री घोषित किया गया तथा अतिशीघ्र कार्यकारणी का गठन करने के लिए निर्देशित किया गया। चुनाव अधिकारी एवं उपस्थित संरक्षकगण व कार्यसमिति सदस्यों ने धर्मेंद्र गुप्ता एवं धर्मेंद्र जायसवाल को पुनःअध्यक्ष व महामंत्री निर्वाचित होने हर्ष व्यक्त करते हुए माल्यार्पण कर बधाई व शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष चुने जाने के बाद उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए धर्मेंद्र गुप्ता ने कहा कि जिस उम्मीद व विश्वास के साथ हमें पुनः यह दायित्व सौंपा गया है, मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। पुनः यह दायित्व मिलने पर हमारी जिम्मेदारी पहले से अधिक बढ़ गई है। व्यापारी हितों की रक्षा के साथ-साथ अन्य सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में भी हमारा संगठन सदैव आगे रहेगा। धर्मेंद्र जायसवाल ने भी पुनः महामंत्री चुने जाने के लिए उपस्थित लोगों का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया। चुनावी बैठक में बेचन जयसवाल, नबी अहमद, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता “लल्लू”, सुभाष सेठ, राजेंद्र सोनकर, नवीन साहू, राजू जायसवाल, संजय साहू, टीटू जायसवाल, प्रियांशु साहू, ऋषभ जायसवाल, अजीत सोनकर, आमोद गुप्ता, बबलू साहू, बंटी सेठ, शैलेंद्र सिंह ” भीम “, चीकू जायसवाल, अनिल सोनकर, पप्पू चौरसिया, शीशवंश सिंह “छोटू” (सभासद),धर्मेंद्र साहू (गल्ला व्यवसायी), डॉ प्रभाकर, गणेश साहू, जावेद, अमित गुप्ता, मो मारूफ, राजकुमार सेठ, जितेंद्र जायसवाल, नदीम, जितेंद्र गुप्ता “चिंटू”, पिंटू प्रजापति, ओम प्रकाश साहू, गिरजा शंकर, सुजीत सोनकर, गुड्डू सोनकर, राहुल गुप्ता, रेहान “राजू”, राहुल सिंह, रिंकू सिंह, संदीप जयसवाल, संतोष कुमार, मोहम्मद शाहिद, अमन साहू, अमन साहू गोलू, टीपू, धर्मेंद्र कुमार, रामप्रसाद कश्यप, संतोष साहू सहित सभी संरक्षक एवं कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे