तेज रफ्तार डम्फर ट्रक ने स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर, स्कूटी सवार 8 वर्षीय बच्ची समेत 3 लोग घायल
तेज रफ्तार डम्फर ट्रक ने स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर, स्कूटी सवार 8 वर्षीय बच्ची समेत 3 लोग घायल

*बांदा* – बालू की खदान जा रहे तेज रफ्तार डम्फर ट्रक ने स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर, स्कूटी सवार 8 वर्षीय बच्ची समेत 3 लोग घायल हो गए हैं, ट्रक ने काफी दूरी तक घसीट ले गया स्कूटी को ट्रक चालक, स्कूटी मौके पर जलकर खाक, सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची भारी भीड़ मौजूद, चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार, वही आनन फानन में सीएचसी अतर्रा भेजा गया जहां से डाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर सभी को मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा है वही सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम अतर्रा व सिओ अतर्रा सहित आलाधिकारी , *अतर्रा थाना क्षेत्र के तेरा गांव के पास की घटना* ।

