February 13, 2025

मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

0

मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक


आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा अजीत कुमार एवं जिलाधिकारी जेo रीभा ने महाराणा प्रताप चौराहे पर सड़क सुरक्षा हेतु बनाई गई मानव श्रृंखला के कार्यक्रम का शुभारंभ सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कियाl इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु बनाई गई मानव श्रृंखला में प्रतिभाग कर रहे बड़ी संख्या में छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए आयुक्त अजीत कुमार ने कहा कि सुभाष चंद्र जी के सिद्धांतों एवं आदर्शों को अपने जीवन में अपनाए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया, इस स्वतंत्रता को बनाए रखने के साथ दूसरों की स्वतंत्रता के संबंध में भी विचार करना चाहिएl उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए एकाग्रता के साथ सड़क पर वाहनों का संचालित करेंl
उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों का सही रूप से निर्वहन करेंl उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई भी चीज असंभव नहीं है, अपने आप को जगाते हुए अपने अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र एवं लगन से लगे रहें सफलता अवश्य मिलेगीl
जिलाधिकारी जेo रीभा ने कहा कि सभी छात्र सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक होते हुए उनका पालन करेंl वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन संचालन के समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करेंl उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करने से दुर्घटनाओं में काफी लोगों की हानि होती हैl, कार्यक्रम उन्होंने उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी तथा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई lसड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने हेतु मानव श्रृंखला में लगभग 17000 छात्र एवं छात्राओं ने शहर के विभिन्न चौराहाओं से होते हुए 10 किलोमीटर की सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु मानव श्रृंखला बनाईl इस अवसर पर अखंड हिंद फौज के छात्रों द्वारा देशभक्ति से संबंधित एवं सड़क सुरक्षा के प्रति कार्यक्रम प्रस्तुत कियाl
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी, न्यायिक अमिताभ यादव ,नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला ,संभागीय परिवहन अधिकारी उदयवीर सिंह , एआरटीओ शंकर सिंह सहित अन्य संभ्रांत लोग एवं छात्राएं उपस्थित रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे