October 22, 2024

मनकामेश्वर मंदिर में महिला से छेड़छाड़ थानाध्यक्ष अनिल भगत की त्वरित कार्रवाई से अभियुक्त हिरासत में

0

मनकामेश्वर मंदिर में महिला से छेड़छाड़ थानाध्यक्ष अनिल भगत की त्वरित कार्रवाई से अभियुक्त हिरासत में

प्रयागराज :शहर के कीडगंज थाना क्षेत्र में स्थित मनकामेश्वर मंदिर के बाहर सो रही एक मानसिक रूप से कमजोर महिला के पास पहुंचे तीन युवकों ने महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी शोर मचाने पर वह तीनों भाग निकले शुक्रवार को इस मामले में पुलिस को मनकामेश्वर मंदिर के पुजारी सुशील त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि यह घटना सीसीटीवी में कैद है फुटेज के जरिए पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान की तीनों आरोपी कृष्णा नगर कीडगंज के रहने वाले हैं जिनके नाम मंटू कुमार, फैसल शहबान हैं थानाध्यक्ष कीड़गंज अनिल भगत की त्वरित कार्रवाई से तीनों अभियुक्तों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज़ करने के बाद तीनों अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया गया।
मनकामेश्वर मंदिर प्रयागराज का पहला श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू करने वाला मंदिर हैं
संगम नगरी के यमुना किनारे स्थित मनकामेश्वर मंदिर पौराणिक महत्व का धार्मिक स्थल है मंदिर में भगवान भोलेनाथ विराजमान है मंदिर में रोजाना सैकड़ो श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए आते हैं सोमवार के दिन हजारों की भीड़ में लोग होते है सावन माह में तो लाखों की भीड़ में उमड़ती है जिसको संभालना मुश्किल हो जाता है अब इस मनकामेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू है महिलाओं एवम युवतियों को अब अमर्यादित कपड़ों पर एंट्री नहीं मिलती हैं ड्रेस कोड लागू करने वाला प्रयागराज का यह पहला मंदिर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे