October 13, 2024

शराब के लिए रंगदारी न देने पर युवक के ऊपर ईंट पत्थर से हमला

0

शराब के लिए रंगदारी न देने पर युवक के ऊपर ईंट पत्थर से हमला

प्रयागराज थाना पूरा मुक्ति क्षेत्र के अंतर्गत मोहद्दीनपुर बरेठा निवासी भैरव लाल पुत्र स्वर्गीय सुंदरलाल पिछले बीते दिन किसी काम के लिए मजदूर को बुलाने पंतरवा गांव जा रहा था कि रास्ते में खड़ा राहुल पुत्र फूलचंद गाली देकर रोकते हुए शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा जब भैरव लाल इनका विरोध किया तो राहुल ने ईंट।पत्थर उठाकर भैरव लाल को मरने लगा जिससे भैरव लाल को सर में गंभीर चोटें आई राहुल का गुस्सा इतने में भी नहीं शांत हुआ तो राहुल ने भैरव की मोटरसाइकिल को भी तोड़ दिया जिसकी सूचना पीड़ित ने संबंधित चौकी को दिया व सारी घटना से अवगत कराया तो चौकी में तैनात पुलिस कर्मचारियों ने भैरव लाल को आश्वासन देते हुए कहा कि पहले जाओ मरहम पट्टी करवा कर आओ तब हम कार्यवाही करेंगे पीड़ित का कहना है कि जब मैं मरहम पट्टी करवा करके आया तो तैनात चौकी में पुलिस बल के द्वारा थाने पर मुकदमा लिखे
जाने की बात कह करके टाल दिया गया यह सुनकर पीड़ित दुखी होकर न्याय की गुहार के लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारी से मदद मांगी भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना पूरा मुक्ति के इंस्पेक्टर से जाकर मुलाकात किया व‌ पीड़ित व्यक्ति के साथ न्याय की मांग की थाना प्रभारी पूरा मुक्ति ने मामले की जानकारी कर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई का आश्वासन दिया मौके पर जमुना पार प्रभारी अफसर अली युवा संगठन मंत्री पंकज पासी कल्लू कम्मू शंकर दादा राम आसरे व कुछ महिलाएं भी उपस्थित रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे