फिर बेपटरी हुई मालगाड़ी, मचा हंगामा
फिर बेपटरी हुई मालगाड़ी, मचा हंगामा
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में वृंदावन रोड स्टेशन से 800 मीटर की दूरी पर एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई है। बताया जा रहा है मालगाड़ी के 20 से ज्यादा कोच पटरी से उतर गए हैं। यह मालगाड़ी कोयला लेकर दिल्ली की ओर जा रही थी। मालगाड़ी के बेपटरी होने से दिल्ली-आगरा रेल ट्रैक बाधित हो गया है। इस हादसे के बाद कई ट्रेनों को रास्ते में ही रोक दिया गया है, जिससे यात्री परेशान है। वहीं, रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी ट्रैक को दुरुस्त करने का काम कर रहे हैं।