एसडीएम सदर ने महबूब अली राहत शिविर में भोजन खाकर चेक किया
बाढ़ आपदा शिवरो में सिविल डिफेंस के वार्डन तैनात
एसडीएम सदर ने महबूब अली राहत शिविर में भोजन खाकर चेक किया
प्रयागराज जिलाधिकारी कन्ट्रोलर डिप्टी कन्ट्रोलर चीफ वार्डेन के निर्देश पर सभी बाढ़ राहत शिविरों और क्षेत्रो में प्रशिक्षित सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स तैनात कर दिए गए सहायक उप नियंत्रक एडीसी राजेश कुमार तिवारी ने बढ़ राहत शिविरो एनी बेसेंट महबूब अली उमराव सिंह बालिका स्कूल कालेज का दौरा किया बाढ़ क्षेत्र में फंसे लोगों को राहत शिविरो तक पहुंचने में वार्डन प्रशासन का करें सहयोग । इस दौरान स्टाफ आफ रिजर्वेशन कर द्विवेदी एल के अहेरार प्रमोद यादव पार्षद विश्वास रावत अनूप कुमार शैलेंद्र सिंह मनोज पासी अजय सोनी मौजूद रहे ।
महबूब अली में 69 परिवार 292 लोग उमराव सिंह बालिका स्कूल में 27 परिवार एनी बेसेंट स्कूल में 300 लोग अब तक शरण ले चुके है।
SDM सदर अभिषेक सिंह ने भोजन खाकर गुणवत्ता चेक की ।