आजाद स्ट्रीट वेन्डर युनियन का प्रतिनिधी मण्डल ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
आजाद स्ट्रीट वेन्डर युनियन का प्रतिनिधी मण्डल ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
प्रयागराज,आजाद स्ट्रीट वेन्डर युनियन यूनियन,नाईट माक्रेट वेन्डर संघ पार्षदो का प्रतिनिधी मण्डल उपाध्यक्ष सुनीता दरबारी रवि शंकर द्विवेदी पार्षद किरन जयसवाल पार्षद बबलू रघुवंशी पार्षद आकाश सोनकर हिमांशु गुप्ता नगर आयुक्त से मिला सौंपा ज्ञापन ।पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन अधिनियम 2014 की धारा 36 के अधीन दिनाक 10 मई 2017 को अधिसूचना जारी की । जिसमें स्पष्ट निर्देश दिये गये, टाउन वेंडिंग कमेटी यू पी राज्य योजना 2016 की धारा 3 ( Y ) के अनुसार ऐसे निर्णय लेने के लिए एक मात्र अधिकृत निकाय है, केवल टीवीसी कमेटी ही रात्रि बाजार नाईट (माक्रेट) साप्ताहिक बाजार सिजनल माक्रेट त्योहारी बाजार वेन्डर जोन या इसी प्रकार के बाजार या व्यवस्था की घोषणा करने के लिए अधिकृत है।कोविड के बाद मा प्रधान मन्त्री ने लघु व्यापारियो को दिया 10 हजार रोजगार प्रारम्भ करने को उन्ही पैसो से कम्पनी बाग स्थित नाईट मार्केट को किया गुलजार दुकाने चलती देख स्मार्ट सिटी नगर निगम के कुछ भ्रष्ट अधिकारियो की शाह पर स्ट्रीट वेन्डर एक्ट 2014 व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2017 नियमावली सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट के आदेशो की अनदेखी कर नियमो को ताक पर रख कर टेन्डर किया गया। आजाद स्ट्रीट वेन्डर यूनियन NHF के प्रदेश महामंत्री नगर निगम टाऊन वेंडिंग कमेटी के सदस्य रवि शंकर द्विवेदी ने पूंछा क्या स्मार्ट सिटी मिशन के अर्न्तगत शहर सुन्दरी करण के साथ नाईट मार्केट बनाने का अधिकार है प्राइवेट कंम्पनी सरकारी जमीन पर तहबजारी कैसे ले सक्ता है। स्ट्रीट वेन्डर एक्ट 2014 की धारा 22 में महायोजना प्लान में स्ट्रीट वेन्डरो के लिए शहर,वार्ड की जनसंख्या का 2.5 प्रतिशत वेन्डर मार्केट बनाने का प्रावधान है। शहर के रजिस्टई फुटपाथ दुकानदारो को नगर विक्रय समिती( टीवीसी) कमेटी लाटरी के माध्यम से आंवट किये जाने का प्रावधान है। उसने बावजूद पथ विक्रेता कानून 2014 की अनदेखी कर नाईट मार्केट के अवैध ठेकेदार द्वारा प्रत्येक दुकानदार से महीने के 28 हजार रुपये वसूला जा रहा जो नहीं दें रहा उसे गाली गलौज मारा पीटा जा रहा विडियो बनाया जा रहा दुकान हटाने की धमकी दी जा रही। उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क फुटपाथ पर सभी प्रकार के ठेको को निरस्त कर दिया फिर भी स्मार्ट सिटी अपना कानून चला रहा। आजाद स्ट्रीट वेन्डर युनियन दुकानदारो के साथ सड़क से सदन, कोर्ट तक लड़ाई लड़ने का मन बना लिया। नाईट मार्केट के वेन्डरो ने हाईकोर्ट जाने की तैयारी शुरू कर दी सुप्रीम कोर्ट के जाने माने वकील कोलिन से शक्तीमान घोष ने वार्ता की। इस दौरान पार्षद भोला तिवारी पार्षद अजय यादव अमित मिश्रा निमेश रंजन अंकुर श्रीवास्तव रेहान खान शुभम कुमार रणधीर सिंह रित्विक राघव सिंह कुशल जयसवाल सहित माक्रेट संघ के लोग उपस्थित रहे.