October 14, 2024

अल्पसंख्यक समाज ने बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक के साथ भेदभाव व अत्याचार के विरोध में पुतला दहन किया।

0

अल्पसंख्यक समाज ने बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक के साथ भेदभाव व अत्याचार के विरोध में पुतला दहन किया।

प्रयागराज सुभाष चौराहे पर अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा महानगर प्रयागराज ने बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ भेदभाव व अत्याचार के विरोध में पुतला दहन का किया अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा नवाब खान ने की। मनु चावला सैयद उस्मान हुसैन राशिद राईन इरफान बिलाल अहमद फैजान अहमद अस्मत कमल मोहम्मद शरीफ मोहम्मद मुजीब शमसुल कमर मुस्तफा टंकी अदनान अहमद परमजीत बग्गा जसविंदर सिंह जसवीर सिंह कमल सिंह इमरान सिद्दीकी पप्पू शहर नकवी एजाजुद्दीन कुलदीप सिंह खालसा गुड्डू अटाला एकलाख हुसैन बबलू सरताज जीशान अहमद राफातुल्लाह मंजू खान असद बबली जावेद,अल्पसंख्यक मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह, आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे