हिंदू आक्रोश मार्च निकाला गया
हिंदू आक्रोश मार्च निकाला गया
प्रयागराज राष्ट्रीय हिंदू संगठन के नेतृत्व में बांग्लादेश के अंदर हो रही हिंदुओं के साथ क्रूरता के विरोध में धरना स्थल से सुभाष चौराहा तक हिंदू आक्रोश मार्च निकाल कर अपना विरोध प्रदर्शन ब्यक्त किया मार्च का समापन सुभाष चौराहे पर राष्ट्रगान से किया गया मार्च में उपस्थित संगठन मंत्री चंद्रिका पांडेय ने कहा यह मार्च यह संदेश देने के लिए निकाला गया है भारत का प्रतेक हुन्दू बंगलादेशी हिंदुओं के साथ मजबूती से खड़ा है और प्रयागराज प्रशासन को यह चेतावनी हैं संगम नगरी से रोहिंग्या मुसलमानों को बाहर निकालने का कार्य करें अन्यथा की स्थित में राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के हिन्दू सैनिक ढूढ ढूढ कर बाहर निकालने का कार्य करेंगे
मार्च में मुख्य रूप से उपस्थित रहें देवधर तिवारी जी सुनील निषाद सौरभ मिश्रा प्रतुल अभय लकी कृष्णम पुष्पेंद्र राहुल निषाद सहित सैकड़ों की संख्या उपस्थित रही एवं कई सामाजिक संगठनों की भी उपस्थित रही