October 30, 2024

सनातन धर्म की आत्मा पर कुठाराघात करने वाले गठबंधन के समस्त दलों के मुखियों का पुतला दहन एवं घोर विरोध प्रदर्शन

0

सनातन धर्म की आत्मा पर कुठाराघात करने वाले गठबंधन के समस्त दलों के मुखियों का पुतला दहन एवं घोर विरोध प्रदर्शन

                        राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरज कुमार शर्मां के नेतृत्व में आज त्रिवेणी तट प्रयागराज  की पावन पुण्य भूमि पर सनातन धर्म की आत्मा पर कुठाराघात करने वाले गठबंधन के समस्त दलों के मुखियों का पुतला दहन एवं घोर विरोध प्रदर्शन *तीर्थपुरोहित गंगा महासभा* एवं विश्व हिंदू महासंघ* के पदाधिकारी एवं समस्त  तीर्थपुरोहितों द्वारा किया गया !

*हिन्दुओं को गाली देने की लगी है होड़’:-*

*ISRO* का मजाक उड़ाने वाले *साउथ के एक्टर प्रकाश राज* ने सनातनियों का मजाक उड़ाते हुए  प्रकाश राज ने लिखा है, *“हिंदू तनतानी नहीं हैं। तनतानी मानवता विरोधी हैं।”* तनतानी या TanaThanis शब्द का उपयोग वामपंथी, इस्लामवादी और ईसाई हिंदुओं और सनातन धर्म का मजाक उड़ाने के लिए करते हैं। ऐसे में उन्होंने न केवल इशारे में सनातन धर्म का मजाक उड़ाने की कोशिश की है बल्कि अपना हिंदू विरोधी चेहरा एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है।

*हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाला पेरियार*
*“मैंने सब कुछ किया, मैंने गणेश आदि सभी ब्राह्मण देवी-देवताओं की मूर्तियाँ तोड़ डालीं। राम आदि की तस्वीरें भी जला दीं।”*

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और राज्य के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया के मच्छर की तरह खत्म करने की अपील की थी। स्वामी प्रसाद मौर्य, मल्लिकार्जुन खड़गे, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल जैसे वायरस समाज और देश के लिए बहुत घातक है “कुछ चीजें हैं जिनका हमें उन्मूलन करना है और हम केवल विरोध नहीं कर सकते। मच्छर, डेंगू बुखार, मलेरिया, कोरोना, जैसे राजनीतिक लोगों को समुल मिटाना ही है।

  *_सनातन धर्म भारतीय सभ्यता संस्कृति दर्शन और विचार का मूल आधार है। सनातन धर्म से सारे धर्म पोषित होते हैं। सनातन धर्म सदैव रहा था, है और रहेगा। सनातन धर्म कोई लकीर थोड़े है जो मिटा दोगे। जब कोई जीव पैदा होता है वह सनातन से ही उत्पन्न होता है, बाद मे किसी भी धर्म की मोहर लगाई जाती है।  इस प्रदर्शन में अध्यक्ष गिरजेश भारद्वाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद मिश्र,महामंत्री कमल शर्मा,ललित शर्मा,राजेश पाठक,पप्पन जी टण्डन,पवन शर्मा, विजय महल, विशाल महल,टिन्ना पांडे , निखिल तिवारी,गुड्ड पाठक,बन्नु, रोहित शर्मा ,कल्लु टैय्या , राहुल आदि सैकड़ों सनातनी बन्धुगण शामिल रहे ।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे