सीटू के बैनर तले संयुक्त रूप से अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर एक दिवसीय धरना
सीटू के बैनर तले संयुक्त रूप से अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर एक दिवसीय धरना
सीटू के बैनर तले संयुक्त रूप से अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर एक दिवसीय धरना
सोनभद्र। अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य द्वार पर सीटू के बैनर तले संयुक्त रूप से जिला संविदा श्रमिक यूनियन उत्तर प्रदेश बिजली इंप्लाइज यूनियन अखिल भारतीय जनवादी समिति नौजवान सभा किसान सभा द्वारा 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर एक दिवसीय धरना के माध्यम से देश की आजादी के लिए क्रांतिकारियों के बलिदान को याद किया गया आज एक दिवसीय धरना एवं आम सभा पूरे देश में अगस्त क्रांति के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के क्रम में किया जा रहा है सीटू के जिला मंत्री एवं उत्तर प्रदेश बिजली इंप्लाइज यूनियन के प्रांतीय महामंत्री विशंभर सिंह ने सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण खासकर कोयला बिजली जैसे महत्वपूर्ण उद्योगों को कौड़ी के भाव अपने मित्रों पूंजी पतियों को बेचे जाने का घोर विरोध किया और कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर भी बात रखें कामरेड सुरेंद्र पाल जिला अध्यक्ष जिला संविदा श्रमिक यूनियन सोनभद्र ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा में 12 घंटे का के कानून को पास कर मजदूर वर्ग को गुलाम बनाने की ंओर कदम बढ़ा दिया है साथ ही बेरोजगार नौजवानों के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है सोनभद्र में संविदा ठेका मजदूरों के साथ हो रहे शोषण पर भी बात को विस्तार से रखा और उसके खिलाफ कार्य योजना बनाकर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी भारत की जनवादी नौजवान सभा डीवाई एफ आई के जिला मंत्री कामरेड शिवकुमार उपाध्याय उर्फ गुड्डू ने जिले के उद्योगों में यहां के नौजवानों को नौकरी देने का मुद्दा उठाया अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के ओर से कंचन सिंह एवं नीलम देवी जिला मंत्री ने महिलाओं के शोषण एवं उत्पीड़न का सवाल उठाया सभा में उपस्थित लोग गणेश सिंह मुस्ताक अहमद अंबालाल मोहम्मद शहाबुद्दीन राधा पन्नालाल शिवपूजन बैस गिरीश मौर्य ईश्वर केसरी ओमप्रकाश सिंह विक्रम सिंह तुलसी कुशवाहा नरेंद्र प्रसाद शिवकुमार सोनी फूल सिंह रामधनी खरवार रामनरेश कनौजिया राजेंद्र उरांव सुरेंद्र यादव देव मुनीराम बेबी सिंह इत्यादि लोगों ने भाग लिया आज के सभा की अध्यक्षता सीटू के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं सीटू राज्य कमेटी के सदस्य ने किया तथा संचालन कामरेड सुरेंद्र पाल ने किया
www..Khabar jagate.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा