September 18, 2024

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव जनपद में धूम-धाम से मनाया गया , डीएम ने स्वच्छता अभियान चलाया

0

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव जनपद में धूम-धाम से मनाया गया , डीएम ने स्वच्छता अभियान चलाया

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव जनपद में धूम-धाम से मनाया गया , डीएम ने स्वच्छता अभियान चलाया

सोनभद्र । काकोरी ट्रेन एक्शन के शुभारम्भ एवं वीरों को नमन कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के सम्बोधन का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर विधायक घोरावल डाॅ0 अनिल कुमार मौर्या, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी की मौजूदगी में सजीव प्रसारण कार्यक्रम को देखा।

इसके पश्चात विधायक घोरावल अनिल कुमार मौर्य, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर के गाॅधी उद्यान में पौध रोपण भी किये। वही डीएम बी0एन0 सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में साफ सफाई करते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई और हरे भरे पेड़ और स्वच्छ वातावरण बनाने की सभी से अपील किया।

डीएम बी0एन0 सिंह ने आज कलेक्ट्रेट परिसर व विकास भवन में काकोरी ट्रेन एक्शन के शुभारम्भ एवं वीरों को नमन कार्यक्रम के अवसर पर विशेष स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) ने कलेक्ट्रेट परिसर में झाड़ू लगाकर व झाड़ियों की कटान कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किये। डीएम बी0एन0 सिंह ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी।

वही डीएम बीएन सिंह ने कहा कि स्वच्छता के प्रति सजग रहना सबकी जिम्मेदारी बनती है। प्रत्येक व्यक्ति को सप्ताह में दो घण्टे श्रम अवश्व करना चाहिए स्वच्छता सबसे पहले स्वयं से परिवार मोहल्ले से, गांव और कार्य स्थल से शुरू की जाती है।।प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिए और अपने दिनचर्या में स्वच्छता को शामिल करना चाहिए। स्वच्छता रहने पर लोग कई बीमारियों से अपने को सुरक्षित रखते हैं।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे