25 लाख की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
25 लाख की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 25 लाख रुपए के 225 ग्राम हेरोइन के साथ तीन अंतर जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस मामले का खुलासा एसपी डा0 यशवीर सिंग द्वारा किया गया। आरोपियों के कब्जे से दो बाइक और 90 हजार रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही में जुटी है।
बता दें की यूपी के सोनभद्र जिले में एसओजी और करमा थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने 225 ग्राम हेरोइन के साथ तीन अंतर जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो बाइक और 90 हजार रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। बरामद हेरोइन की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित की गई है। टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार देर शाम करमा थाने की पुलिस के साथ गनेशपुर तिराहे के पास घेरेबंदी कर दो बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को पकड़ा।
एसपी यशवीर सिंह ने बताया की तीनों आरोपी मिर्जापुर के रहने वाले है। उनके तलाशी में तीन थैलियों में 225 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। उनकी पहचान मिर्जापुर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के भीटी गांव निवासी श्याम बाबू सोनकर, मिर्जापुर के शहर कोतवाली अंतर्गत विसुंधरपुर निवासी गोलू उर्फ संजय सोनकर और देहात कोतवाली के शाहपुर चौसा निवासी सिद्धार्थ सोनकर के रूप में हुई। आरोपियों ने पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह लखनऊ और बाराबंकी से हेरोइन लाकर मिर्जापुर और सोनभद्र में विभिन्न स्थानों पर बेचते थे।
एसपी ने बताया की तलाशी में उनके पास से मिले 90 हजार रुपये भी हेरोइन बिक्री के ही थे। एसपी ने बताया कि श्यामबाबू और गोलू पर पहले से भी मिर्जापुर जिले के अलग-अलग थानों में मुकदमे पंजीकृत हैं। पूछताछ के बाद तीनों को संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा