September 20, 2024

टेलगुड़वा ,कोटा-कोन मार्ग गड्ढों में तब्दील ,आये दिन हो रही दुर्घटनाए

0

टेलगुड़वा ,कोटा-कोन मार्ग गड्ढों में तब्दील ,आये दिन हो रही दुर्घटनाए

टेलगुड़वा ,कोटा-कोन मार्ग गड्ढों में तब्दील ,आये दिन हो रही दुर्घटनाए।

 

सोनभद्र जिले के टेलगुड़वा ,कोटा- कोन मार्ग अपनी बदहाली का रोना रो रहे हैं। ये मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है और आये दिन इस मार्ग पर बाइक सवार या ऑटो पलट जाती है जिससे राहगीर चोटिल हो जाते है कभी कभी यात्रियों की मौत भी हो जा रही है। इस मार्ग को बनवाने के लिए कई बार स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया चक्का जाम किया पर ना जाने किस कारणवश इस मार्ग का सही निर्माण हो पा रहा है। अभी हालही में स्थानीय सदर विधायक ने भी मौके पर पहुचकर अधिकारियों को फटकार लगाई थी पर हुआ कुछ नही विधायक जी फ़ोटो खिंचवाकर चलते बने।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अधिकारियों को शक्त निर्देश दिए है कि कोई भी सड़क गढ्ढायुक्त नही होनी चाहिए बल्कि सभी सड़को की मरम्मत कर उसे गढ्ढामुक्त करें । पर इस बात का असर सोनभद्र के पीडब्लूडी अधिकारियों पर होता नही दिखता । जिले की ऐसी कई सड़कें है जो खराब है । ऐसा नही है की उन सड़को के मरम्मत के लिए फंड नही आया हो । फंड भी आया मरम्मत का कार्य हुआ पर सड़के मात्र तीन, चार महीने में ही खराब हो गयी और उन सड़को पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए और बरसात के दिनों में उन गढ्ढो में इतना पानी भर गया कि सड़क पता ही नही चल रहा है। पूर्णरूपेण क्षतिग्रस्त हो चुके इस मार्ग का निर्माण न होने से लोग एक वर्ष से भी अधिक समय से परेशान हैं।

स्थानीय लोगों द्वारा अब तक चार बार लोग सड़क जाम भी कर चुके हैं। उस दौरान क्षेत्रीय विधायक व अधिकारियों द्वारा आश्वासन पर मिले आश्वासन के बाद भी कई माह बीत गए लेकिन मार्ग निर्माण का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका। मार्ग से गुजरने वाले बालू लदे ट्रकों से रिसकर पानी सड़कों पर गिरता है। इसके कारण दस किमी लंबी सड़क खराब हो चुकी है। मार्ग पर पैदल चलना मौत को दावत देना है। कई लोग कीचड़ भरे सड़क पर गिरकर घायल हो चुके हैं। अधिकारियों के झूठे आश्वासन से लोगों का विश्वास उठ चुका है।

तेलगुड़वा कोटा मार्ग पर 13 किमी सीसी रोड निर्माण व नाली निर्माण का कार्य कराया गया पर सपा सरकार 2015 में शुरू हुआ सड़क लगभग चार वर्सग बाद बनकर तैयार हुआ तैयार होने के साथ ही एक साल में टूट भी गया। पैसों का ऐसा बंदरबांट हुआ कि लोग हैरान है। इस सड़क निर्माण कार्य के लिए 2292.90 लाख का प्रस्ताव शासन को 19 जनवरी 2015 को ही भेजा गया था। जो भाजपा सरकार में सड़क निर्माण पूरा हुआ और एक साल में ही सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।


वही मामले में वर्तमान डीएम बी एन सिंह ने बताया कि हमारे संज्ञान में टेलगुड़वा-कोन मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की बात है हम जल्द ही इस पर पीडब्लूडी अधिकारियों से बात कर सड़क के मरम्मत करवाएंगे अभी बरसात हो रही है तब तक गड्ढे को पटवाने का काम शुरू करवा रहे है इस सड़क के मरम्मत के लिए गिट्टी बालू सड़को के किनारे गिरा दिया गया है। जल्द नई सड़क बन जाएगी जिससे लोगो का आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *