तालाब में तब्दील हुआ वाराणसी – शक्तिनगर मार्ग
तालाब में तब्दील हुआ वाराणसी – शक्तिनगर मार्ग
तालाब में तब्दील हुआ वाराणसी – शक्तिनगर मार्ग
।
बारिश कि पानी वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग पर लगने से लगा लम्बा जाम
जलजमाव का मुख्य कारण निजी कम्पनियों के चिमनीयों से निकलने वाले राख़ से बने नाले को पाट कर घर बनाया जाना बतया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश को मध्य्प्रदेश व छतीसगढ़ से जोड़ने वाली यह एक मात्र यह सड़क है
इसे इस क्षेत्र का लाइफ लाइन भी कहा जाता है।
सड़क पर जलभराव होने से कई किलोमीटर लम्बा जाम लगा।
मामला पिपरी थाने के मकरा गांव के पास का बतया जा रहा है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा