December 4, 2024

अलीगढ़ में तनाव के चलते दुकान बंद लोग सड़क पर उतरे

0

अलीगढ़ में तनाव के चलते दुकान बंद लोग सड़क पर उतरे

अलीगढ़ के मामू भांजा इलाके में कपड़ा व्यापारी के घर में घुसे गैर समुदाय के युवक पिटाई से मौत हो गई। इस मौत के विरोध में युवक के परिवार मोहल्ले के साथ सपा-बसपा नेता खड़े नजर आए।वही बुधवार को तनाव हो गया।
अलीगढ़ के मामू भांजा इलाके में कपड़ा व्यापारी के घर में घुसे गैर समुदाय के युवक पिटाई से मौत हो गई। इस मौत के विरोध में युवक के परिवार मोहल्ले के साथ सपा-बसपा नेता खड़े नजर आए। उन्होंने सभी की गिरफ्तारी होने तक शव दफन न करने का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक, इलाके का बाजार बंद है। पोस्टमार्टम हाउस पर जमावाड़ा लगा हुआ है। वहीं, व्यापारी परिवार पर हत्या का मुकदमा व गिरफ्तारी के विरोध में व्यापारी व भाजपा सुबह से लामबंद हो गई है। मामू भांजा व रेलवे रोड के बाजार बंद कराकर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन दोनों ओर से समझाने के प्रयास में जुटा है। शहर में तनाव के हालात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *