October 22, 2024

डग्गामार बस पलटने से दर्जनों यात्री लहूलुहान, ओवरटेक के चक्कर में पलट गई प्राइवेट बस.

0

डग्गामार बस पलटने से दर्जनों यात्री लहूलुहान, ओवरटेक के चक्कर में पलट गई प्राइवेट बस.

कौशाम्बी उत्तरप्रदेश सरकार के नियम कानून के विपरित बिना परमिट के अधिकारियों के रहमोकरम के परमिट पर मंझनपुर से प्रयागराज की सड़कों पर तेज रफ्तार से प्राइवेट बस दौड़ रही है। मंगलवार को फिर कोखराज थाना क्षेत्र के रोही के पास एक डग्गामार बस बिना परमिट के अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के अनियंत्रित होते ही चालक चलती बस से कूद गया जिससे बस पलट गई। सवारी से बस खचाखच भरी हुई थी हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई, बस में सवार तीन दर्जन से अधिक सवारियों को चोटें आई है। बस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और आनन फानन में कई एंबुलेंस के जरिए घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। मामले की सूचना मिलते ही यात्रियों के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए, इस रूट पर चलने वाली बसों के पास परमिट नहीं है बिना परमिट के चलने वाली बस के संचालक को रोकने के लिए योगी सरकार ने कई बार निर्देश दिया लेकिन योगी सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी डग्गामार बस का संचालन कौशाम्बी का प्रशासन नहीं रोक सका है ।जिनका खामियाजा मंगलवार को फिर देखने को मिला है बस पलट जाने से उसमें सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए हैं। बतादें कि बिना परमिट बस पलटने के बाद एक बार फिर प्रशासनिक व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। इस प्राइवेट बस का जिस रूट से संचालन होता है उस क्षेत्र में सात पुलिस थाने और कई पुलिस चौकियां पड़ती हैं दो जिले के एआरटीओ और यातायात पुलिस का भी क्षेत्र पड़ता है लेकिन किसी ने भी मंझनपुर से चलने वाली दो दर्जन अवैध प्राइबेट बसों पर कार्यवाही करने की हिमाकत नही कर पाये हैं इन अफसरों का अवैध बस संचालकों से क्या रिश्ता है यह जांच का विषय है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे