सोनभद्र के 10 मजदूर को गुजरात की निजी कंपनी द्वारा बंधक बनाकर काम करवाने की घटना
सोनभद्र के 10 मजदूर को गुजरात की निजी कंपनी द्वारा बंधक बनाकर काम करवाने की घटना
सोनभद्र के गांव से 10 मजदूरों को गुजरात गांधीधाम गांव मुंद्रा में निजी कम्पनी द्वारा बंधक बनाकर काम कराया जा रहा था । इनकी मदद के लिए पत्रकार मनोज सिंह राणा गुजरात गांधीधाम जा कर सभी मजदूरों को सही सलामत मुक्त करा कर वापस उनके घर सोनभद्र लेके आ रहे है ।