आवारा घोड़े से टकराई पत्रकार की कार पत्रकार घायल
आवारा घोड़े से टकराई पत्रकार की कार पत्रकार घायल
कौशांबी प्रयागराज से वापस अपने घर अझुवा लौट रहे पत्रकार संतलाल मौर्य की कार कोखराज थाना के पास आवारा घोड़े से टकरा गई है जिससे आवारा घोड़े की मौत हो गई है। हादसे में पत्रकार संतलाल मौर्या घायल हो गए हैं उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना पाकर मौके पर तमाम पत्रकार पहुंचे हैं।
जानकारी के मुताबिक अखंड भारत संदेश समाचार पत्र के पत्रकार अझुवा निवासी संतलाल मौर्य कार से प्रयागराज जनपद किसी काम से गए थे वापस लौटते समय देव प्रयाग फैमिली रेस्टोरेंट कोखराज के सामने सड़क किनारे घोड़ा घास चर रहा था लेकिन घोड़ा अचानक तेजगति से सड़क पर आ गया और पत्रकार की कार से टकरा गया जिससे घोड़े की मौके पर मौत हो गई है और कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। संतलाल मौर्य पत्रकार भी दुर्घटना में घायल हो गए हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर तमाम पत्रकारों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की जानकारी थाना प्रभारी को देते हुए पत्रकार संतलाल मौर्य को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया है हालांकि हालात ठीक है ज्यादा गंभीर नहीं है।