पुलिस लाइन के डीटीयू प्रशिक्षण हॉल के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण कार्य का एडीजी जोन ने किया लोकार्पण
पुलिस लाइन के डीटीयू प्रशिक्षण हॉल के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण कार्य का एडीजी जोन ने किया लोकार्पण
गाजीपुर। जिले के पुलिस लाइन स्थित डीटीयू प्रशिक्षण हाल के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण किए गए भवन का जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने ने फीता काटकर लोकार्पण किया। इसके पश्चात उन्होंने पूरे परिसर का अवलोकन किया। इसके बाद पुलिस लाईन स्थित अन्य शाखाओं का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस लाईन स्थित सभागार में सभी राजपत्रित अधिकारियों व सभी प्रभारी निरीक्षकों व थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की और उनके द्वारा लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण, जिले व थानों के टॉप टेन अपराधियों की गिरफ्तारी, नियमित जनसुनवाई कर जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण, आईजीआरएस प्रार्थना पत्र के निस्तारण, आपरेशन त्रिनेत्र, मिशन शक्ति, यातायात व्यवस्था, आगामी त्यौहार आदि के साथ ही कई बातों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।