बाँदा रेलवे स्टेशन में नलों से निकल रहा गंदा मटमैला पानी, वीडियो हुआ बयरल
बाँदा रेलवे स्टेशन में नलों से निकल रहा गंदा मटमैला पानी, वीडियो हुआ बयरल
गंदे पानी की वजह से यात्री हो रहे परेशान।
भीषण गर्मी में पानी न मिल पाने से रेल यात्रियों को हो रही दिक्कत।
शुद पेय जल की आपूर्ति न हो पाने के कारण स्टेशन प्रबंधन ने समाजसेवी संस्था की ली मदद।
बता दे कि पूरा मामला जनपद बाँदा रेलवे स्टेशन का है
स्टेशन में यात्रियों को शुद्ध शीतल पेयजल उपलब्ध कराने वाले नलों से गंदा मटमैला पानी निकल रहा है
इस भीषण गमी में यात्रियों को पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ,जैसे ही स्टेशन पर ट्रेन रुकती है पानी के लिए लोग अपनी अपनी खाली बॉटल लेकर पानी टंकी की तरफ दौर पड़ते है लेकिन जब नलों में बॉटल लगाते है तो नलों से मिट्टी भरा गंदा पानी निकलने लगता है।
जानकारी करने पर पता चला कि रेलवे स्टेशन को पानी की आपूर्ति ,इंटकबेल से होती है ,जिसमे कुछ प्रॉब्लेम है , स्टेशन अधीक्षक ने बताया काम चल रहा हैं और जल्दी ही पानी की शुद्ध आपूर्ति चालू हो जाएगी।
इस स्थिति से निपटने के लिए स्टेशन प्रशासन ने एक समाजसेवी संगठन से मदद मांगी
समाजसेवी संगठन ने यात्रियों को इस भीषण गर्मी में कोई दिक्कत न हो तुरंत अपनी टीम के साथ स्टेशन पहुचकर ठंडे पानी के पाउच बाटना सुरु कर दिया , संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि जितनी भी ट्रेन बाँदा से गुजर रही है लगभग सभी यात्रियों को हम शुद्ध ठंडा पानी मुहैया करा रहे है और जब तक स्टेशन में शुद्ध पानी की आपूर्ति चालू नही हो जाती तब तक हम यू ही लोगो को पानी पिलाते रहेंगे। अभी करीब 20 हजार पाउच बुलाये है जो जरूरत पड़ने पर ओर बुला लिए जाएंगे।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता