January 23, 2025

बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की टीम ने रेलवे स्टेशन में यात्रियों को किया शीतल जल वितरण

0

बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की टीम ने रेलवे स्टेशन में यात्रियों को किया शीतल जल वितरण

_आने जाने वाली करीब सात ट्रेनों में किया गया जल वितरण_


ब्रम्हानंद मिश्रा प्रभारी सीसीआई रेल्वे स्टेशन बाँदा और मनोज शिवहरे स्टेशन अधीक्षक रेलवे स्टेशन बाँदा के विशेष आग्रह पर एक पानी का कैम्प रेल्वे स्टेशन बाँदा में प्यासे यात्रियों को पानी पिलाने के लिए सुबह 10 बजे सेआयोजित किया गया। उक्त कैम्प में जीआरपी थाना प्रभारी नुवेंद्र अग्निहोत्री, स्टेशन मास्टर श्रीकृष्ण कुशवाहा, तारिक़ हुसैन सीटीआई,आरपीएफ और जीआरपी स्टाफ़ उपस्थित रहे।शेख़ सादी जमा के संरक्षण में रिज़वान अली की अध्यक्षता में सुनील सक्सेना संगठन मंत्री, मोहम्मद सलीम शाखा प्रमुख बलखण्डी नाका, गिरधारी लाल चौरसिया पिन्टू शाखा प्रमुख बंगालीपुरा,आनंद कुमार नाग, आसिम खान ब्लड बैंक, मोहम्मद अली अध्यापक, तबस्सुम फ़ात्मा महिला अध्यक्ष, तरन्नुम फ़ात्मा महिला उपाध्यक्ष, शाहनूर हसन के सहयोग से एक विशाल जल वितरण कार्यक्रम रेलवे स्टेशन बाँदा में किया गया जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने सभी आने वाली ट्रेनों में जा जाकर यात्रियों को ठंडे पानी के पाउच दिये जिससे इस भीषण गर्मी में यात्रियों ने अपनी प्यास बुझाई और बाँदा रोटी बैंक टीम का आभार व्यक्त किया।आपको अवगत करा दें कि हमारी बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी समय समय पर ज़रूरतमंदों की सहायता करती रहती है।उक्त कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारियों और सदस्यों ने यात्रियों को पानी पिलाने में सहयोग किया।
मोहम्मद अज़हर महामंत्री, इरफ़ान खान कोषाध्यक्ष, मोहम्मद इदरीश सचिव, प्रीती शिवहरे महिला संगठन मंत्री, मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी, मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलर नाका, शाहान अली, अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू, अलीमुददीन सदस्य आदि।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *