September 18, 2024

प्रधानमंत्री के शपथ लेने के दूसरे दिन नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण अभियान

0

प्रधानमंत्री के शपथ लेने के दूसरे दिन नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण अभियान

*प्रधानमंत्री ने दिया था जिन्हें लोन उन्ही ठेले और फुटपाथ दुकानदारों को उजड़ने लगा नगर निगम*

प्रयागराज ठेला फुटपाथ व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर नगर निगम द्वारा उत्पीड़नव शोषण के विरुद्ध महापौर गणेश केसरवानी को सौंपा ज्ञापन । आजाद स्ट्रीट वेंडर यूनियन के पदाधिकारियो सदस्यों ने टाऊन वेंडिग कमेटी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी मुकेश सोनकर सोनू सोनकर के नेतृत्व में पीएम स्वनिधी लाभार्थी ठेला पटरी व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर नगर निगम प्रशासन द्वारा आए दिन उत्पीड़न और शोषण की कार्रवाई पर भड़के व्यापारियों ने महापौर से मिलकर अतिक्रमण प्रभारी अनुपम शुक्ला द्वारा अमाननीय व्यवहार गाली गलौज गरीबो के उत्पीड़न की शिकायत की, प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी ने कहा कि नगर निगम प्रशासन के तानाशाही रवैये से पीएम स्वनिधि लाभार्थी पटरी ठेला व्यापारी भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे नगर निगम द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 10, 20, 50 हजार का लोन जनपद में 42 हजार दुकानदारों को दिया गया। उन्ही पंजीकृत ठेला फुटपाथ दुकानदारो को दो दिन पहले निगम परिवर्तन दल के लोगों ने नवाब युसुफ रोड के दुकानदारों के ठेला व सामान पलट दिया ठेले और सामान को नगर निगम उठा ले गए आज 10 जून को पत्थर गिरिजा घर से अतिक्रमण अभियान चलाया गया बिना टाउन वेंडिना कमेटी को सूचना दिए अभियान चला दिया गया । बस स्टैंड पास अभियान के दौरान सुनील सोनकर अपना ठेला व समान हटा रहे थे अतिक्रमण दस्ता के प्रभारी अनुपम शुक्ला ने ड्रम पर लात मारी गाली गलौज करने लगे इस पर वहां के दुकानदार भड़क गये, प्रधानमंत्री का बोर्ड हाथों में लिए प्रदर्शन करने लगे कुछ दुकानदारों ने कहा रोज-रोज दुकान उजाड़ने के बजाय पेट्रोल मंगा दीजिए यही आग लगाकर मर जाएं, बड़े व्यापारियो का तो आप कुछ नहीं करते उनके बड़े-बड़े जनरेटर उनकी कर का चलन नहीं करते आक्रोश बढ़ता देख दस्त वापस चला गया । भड़के ठेला पटरी दुकानदारों ने नगर निगम महापौर गणेश केशरवानी से मिले । रवि शंकर द्विवेदी ने बताया प्रधानमंत्री ने शपथ ली दूसरे दिन नगर निगम ने उन्हें गरीब फुटपाथ दुकानदारों के ऊपर बुलडोजर चलाने का काम किया जिन्हें माननीय प्रधानमंत्री ने 10, 20, 50 हजार का लोन देने का काम किया । मा० सुप्रीम कोर्ट मा० हाईकोर्ट स्ट्रीट वेन्डर कानून व मानवाधिकार का उल्लंघन करते हुए गाली गलौज मन माना जुर्माना गरीब ठेले वालों से वसूला जा रहा है जिसे अब गरीब बर्दाश्त नहीं करेगा अनुपम शुक्ला के खिलाफ स्ट्रीट वेन्डर कानून की धारा 27 के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की मांग पर डटे रहे दुकानदार । महापौर ने ज्ञापन लेने के बाद नगर आयुक्त से टेलीफोन पर वार्ता की सभी को भरोसा दिया कि दोबारा इस तरह की कार्यवाही नहीं की जाएगी । इस दौरान बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के मंत्री सोनू सोनकर,मुकेश सोनकर बंटी सोनकर राखी अजय मिश्रा कपूर चंद केसरवानी किरन मैरी लाटियस संगीता पंकज शर्मा,प्रदीप यादव किशन गोलू सहित सैकड़ो फुटपाथ दुकानदार मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे