टीका लगने से भैंस की मौत, पशुपालकों में खलबली मची
टीका लगने से भैंस की मौत, पशुपालकों में खलबली मची
सिद्धार्थ नगर जिले में जानवरो को गला घोटू जैसी खरनाक बीमारी से बचाने के लिए गाय भैसो को टीका लगा रही है
पशु विभाग तो वही जनपद सिद्धार्थनगर के उसका बाजार के अजिगरा में पशु विभाग द्वारा गला घोटू का टीका लगा रही थी तभी जैसे ही एक भैंस को टीका लगा तो कुछ देर के बाद भैंस गिरी और मौके पर ही मौत हो गई वही दर्जनों के ऊपर जानवरो का अचानक तबीयत बिगड़ने लगा जिसके बाद से पशुपालकों में खलबली मच गई और पशु विभाग का जमकर विरोध किया सूचना पर पशु विभाग के अधिकारी और पुलिस पहुंची ग्रामणों को समझकर आगे की कार्यवाही में जुट गई वही पशु पालकों का कहना है पशु विभाग की लापरवाही से भैंस की जान गई है इनपर उचित कार्यवाही की जाय।
पशु विभाग के अधिकारी डिप्टी सीवीओ डॉक्टर आरबी यादव का कहना है कि सूचना पर पहुंचा गया है भैंस का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है ।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी