December 18, 2024

लीगल एज बाय टॉपरैंकर्स बना

0

लीगल एज बाय टॉपरैंकर्स बना

 

प्रयागराज में कुटुंब वेलफेयर सोसाइटी में प्रधानाचार्य सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसका नॉलेज पार्टनर लीगल एज बाय टॉपरैंकर्स बना। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व आईजी प्रयागराज केपी सिंह थे। पैनल के सदस्य थे: डॉ. विंध्यावशिनी त्रिपाठी (सरस्वती विद्या मंदिर माधव ज्ञान केंद्र खरकौनी, नैनी), आनंद कुमार पांडे (सेंट्रल एकेडमी झूंसी, प्रयागराज), अर्चना तिवारी (टैगोर पब्लिक स्कूल, प्रयागराज) और अमृता अग्रवाल (संस्कार इंटरनेशनल स्कूल)।
इस कार्यक्रम में शिक्षक और 21वीं सदी की शिक्षा पर स्वस्थ चर्चा हुई। 25 स्कूलों के आए हुए सभी प्रधानाचार्यों को पूर्व आईजी प्रयागराज केपी सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
कुटुंब वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष जूही जायसवाल ने अपने एनजीओ के बारे में बताया कि कुटुंब वेलफेयर सोसाइटी का प्रमुख उद्देश्य प्रकृति संरक्षण एवं मानव सेवा है। कई वर्षों से कुटुंब वेलफेयर सोसाइटी प्रमुख रूप से शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य कर रही है। कुटुंब वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा विभिन्न स्कूलों एवं महाविद्यालय में निशुल्क मोटिवेशनल सेशन दिए जाते हैं, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करके छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन दिया जाता है एवं जरूरतमंद मेधावी छात्र-छात्राओं की आर्थिक मदद भी की जाती है।
लीगल एज बाय टॉपरैंकर्स की डायरेक्टर समीक्षा चतुरवेदी ने बताया कि वे किस तरह से बच्चों के लिए मुफ्त स्कॉलरशिप प्रोग्राम और अन्य क्विज एवं फ्री ऑफ कॉस्ट सेमिनार आयोजित करवा रहे हैं। सभी स्कूलों के बच्चों के लिए AI टेक्नोलॉजी जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा करवाई गई, और कानूनी शिक्षा पर भी वार्तालाप हुई। इस मौके पर स्कूल कालेज के प्रिंसिपल, टीचर मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे